बारां 11 जून। दरगाह आमापीर हाल ख्याल बाबा कमेटी की बैठक गत दिवस हुई। जिसमें खुर्शीद आलम को सदर चुना गया।
ओबीसी दलित मुस्लिम एकता मंच के जिला संयोजक राजा भाई फर्नीचर ने बताया कि बैठक में दरगाह आमापीर हाल खयाल बाबा के तीसरे उर्स की जिम्मेदारियां को लेकर चर्चा की गई। वर्तमान सदर जुगनू भाई ने अपना इस्तीफा पेश किया। वहीं आमद खर्च का हिसाब ब्यौरा दिया गया। इसके बाद सर्व सहमति से खुर्शीद आलम को सदर नियुक्त किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी में अन्य नियुक्तियां की गई। जिसमे सेकेट्री सिद्दिक बाबा व खजांची पद पर मुन्ना भाई को नियुक्त किया गया।
बैठक में बाबा जुगनू भाई, इरफान भाई, कल्लू भाई मंसूरी, अक्कू भाई, फिरोज भाई एमिनेंट, पप्पू भाई, रईस भाई, बबलू भाई, बबलू डेंटर, मखदूम भाई, मुन्ना बाबा, गफ्फार कारपेंटर, रशिद भाई ट्रक वाले, हनीफ बाबा, मुनव्वर भाई, वहिद भाई, जाकिर भाई, लियाकत भाई, शौकत भाई आदि मौजूद थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते