[aioseo_breadcrumbs]

परिसंघ ने मनाई आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती

WhatsApp Image 2024-06-11 at 4.59.53 PM

बारां 11 जून। अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ की बैठक कोटा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिलाध्यक्ष डॉ. सतीश लहरी थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश पंकज ने की।

           बारां ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम मीणा ने बताया कि बैठक में आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती भी मनाई गई। जिसमें सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. लहरी ने कहा कि हम अपने महापुरूषों के आदर्शों को तो भुला देते हैं और भगवान का दर्जा देकर उन्हें पूजने लग जाते हैं। बिरसा मुंडा ने आदिवासी समुदाय को संगठित कर जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों का सामना किया और प्राणों की कुर्बानी दे दी। लेकिन आज आमजन उन्हें भूलता जा रहा है। जिलाध्यक्ष पंकज ने बताया कि परिसंघ का विस्तार होने से अब इसमें दलित, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति भी सदस्यता ले सकते हैं।

        बैठक में पिछले दिनों नगर अध्यक्ष विनय सोन द्वारा पद से दिए गए इस्तीफे को जिलाध्यक्ष ने सबकी सहमति से अस्वीकार कर यथावत कार्य करने के लिए फिर से अधिकृत किया है। वहीं नगर उपाध्यक्ष देवकीनंदन नरवाल को जिला कार्यकारिणी में लेने की घोषणा की गई। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया। जिस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष पदम महावर, नगर संरक्षक अशोक नरवाल, नगर अध्यक्ष विनय सोन, कृष्णमुरारी मेहरा, हरिप्रकाश मेघवाल आदि सदस्यां एवं पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व बैठक में परिसंघ सदस्य विनोद यादव का गत दिनों आकस्मिक निधन होने जाने पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके परिजनों को सहयोग करने पर चर्चा की गई। 

        बैठक में जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर एवं एक पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को परिसंघ द्वारा ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामदयाल ऐरवाल, मोहित यादव, अंशुल यादव, हितेश यादव, अजेमकर से आए राहुल यादव आदि मौजूद थे। 

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket