बारां 16 सितम्बर। अंर्तराष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेषन वैष्य विधायक व सांसद सम्मान समारोह में जयपुर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को छबडा-छीपाबडौद विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन बारां जिला द्वारा जिले की रेल समस्याओं को लेकर मांग पत्र देते हुए उनसे जिले में शीघ्र रेल सेवाओं के विस्तार की मांग की गई।
अंर्तराष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष ललितमोहन खण्डेलवाल, महामंत्री सुरेष गोयल, कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र जेन के नेतृत्व में जयपुर में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जिले की रेल समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए मांग की गई कि जन शताब्दी ट्रेन जो कोटा से निजामुद्वीन जाती है उसे बारां से शुरू किया जावे। रात्रिकाल में प्रदेष की राजधानी जयपुर तथा देष की व्यापारिक राजधानी इंदौर के लिए यात्री गाडियों की सख्त आवष्यकता है। अब जब पूरे मार्ग का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण हो चुका है ऐसे हालात में भी बारां जिला मुख्यालय रेल सेवाओं की सुविधाओं से वंचित है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ध्यानपूर्वक मांग पत्र को पढ कर वैष्य पदाधिकारियों तथा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को शीघ्र समस्या समाधान का आष्वासन देते हुए वैष्य समाज पदाधिकारियों को दिल्ली आमन्त्रित किया। षिष्ट मण्डल में गोपाल ठाकुरिया, महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि गर्ग, महामंत्री षिल्पा खण्डेलवाल, मृदूला मारू, नीतू गुप्ता, अरूण गर्ग, संभाग अध्यक्ष हितेष दुसाद, नरेेष कुमार लाबी अटरू वाले, प्रदीप विजय सहित काफी संख्या में वैष्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते