बारां 17 सितंबर। मीणा मंदिर संचालन समिति की वार्षिक आमसभा डोल मेला एकादशी के दूसरे दिन डोलमेला तालाब स्थित मंदिर नृसिंह भगवान परिसर में हुई। जिसके मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप बराणा थे। अध्यक्षता मीणा संचालन समिति के अध्यक्ष शंकरलाल माथना ने की। सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व समाज के सभी पूर्व अध्यक्षों ने भगवान मीनेष की पूजा अर्चना कर किया। प्रारंभ में सभी पूर्व अध्यक्षों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद कोषाध्यक्ष खेतीलाल मीणा ने सत्र 2023-24 का आय-व्यय का ब्यौरा दिया। जिसमें मंदिर के प्रथम तल के जीर्णोद्धार व अन्य कार्यों की जानकारी दी। तत्पश्चात ऑडिटर रामेश्वर मीणा व खुमान सिंह मीणा ने ओडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभा में लोगों ने कोषाध्यक्ष परिवर्तित कर हंसराज मीणा खुरी व सहायक जोधराज मीणा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया। अध्यक्ष शंकरलाल मीणा समेत शेष कार्यकारिणी यथावत रखी गई। सभा में प्रतिवर्ष दानपेटी खोलना व सीए से ऑडिट कराना, मंदिर पर कोई भी कार्यक्रम करने से पूर्व प्रार्थना पत्र कर स्वीकृति लेना आदि प्रस्ताव पारित किए गए। इस वर्ष मंदिर की दान पेटियों को खोला गया। जिनमें 29 हजार 555 रूपए नगदी प्राप्त हुई। सभा में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर बराना, जयकिशन, प्रभूलाल, रामप्रताप, गिरधारीलाल व जगदीश मीणा, पूर्व उप प्रधान रामहेत मीणा, आदिवासी मीणा समाज अध्यक्ष पृथ्वीराज मीणा, शांतिलाल मीणा, शिवजी मीणा, प्रभूलाल, मदनलाल कंपाउंडर, परमानंद, रामपाल, रामस्वरूप आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन किशोरीलाल मीणा ने किया। मुख्य अतिथि ने आभार व अध्यक्ष शंकरलाल मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
फोटो 1 बारां।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते