*विधायक राधेश्याम बैरवा एवं ललित मीणा ने फुटबॉल के किक लगाकर किया शुभारंभ*
बारां. शहर के श्रीराम स्टेडियम पर मुख्य अतिथि बारां ,अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने ध्वजारोहण करते हुए राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया साथ ही राज्य भर के जिलों से आए खिलाड़ी दलों द्वारा अभिमुख प्रयाण की सलामी लेते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, आप सभी खेल की भावना से खेलते हुए लक्ष्य निर्धारित कर जीत की ओर अग्रसर होकर अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन करें,इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए खेल स्टेडियम एवं फुटबॉल एकेडमी शुरू करने के लिए खेल मंत्री से चर्चा की जाएगी l
*खिलाड़ी नदी की तरह अपना रास्ता खुद बनाते हैं: ललित मीणा*
कार्यक्रम अध्यक्ष किशनगंज, शाहाबाद विधायक ललित मीणा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई एवं अपने खिलाड़ी जीवन से रूबरू कराते हुए कहां की खिलाड़ी नदी की तरह असुविधा एवं बाधाओं को पार करते हुए अपना रास्ता स्वयं बनाते हैं ,उन्होंने खिलाड़ियों से मैदान में डटकर खेलते हुए जीत की ओर अग्रसर होने की बात कही। तथा जिले में तीरंदाजी एकेडमी शुरू करवाने की बात कही।
*खिलाडी दमदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक राज्य का नाम रोशन करें* : *नंदलाल सुमन*
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने जिले एवं राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर तक जीत हासिल कर शीर्ष पर लाने की बात कही । समारोह में विशिष्ट अतिथि फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया , नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरगोविंद जैन ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय श्री पूरणमल नागर रहे , इस अवसर पर संयुक्त संचालन सचिव एवं आयोजक विद्यालय ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया । प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव उमेश कुमार गाडोलिया ने अपने शाब्दिक उद्बोधन द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया तथा बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 17 वर्षीय छात्र वर्ग में 48 जिलों से तथा जोधपुर एकेडमी, सादुल स्पोर्ट्स बीकानेर, कोटा छात्रावास, जनजाति छात्रावास की टीम भाग ले रही है । आयोजक विद्यालय की व. शारीरिक शिक्षिका दीप्ति मदान ने आज उद्घाटन सत्र में खेले जाने वाले मैच के बारे में जानकारी दी।
मीडिया प्रभारी अमित भार्गव ने बताया कि आयोजक विद्यालय की बालिकाओं ने गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भीमराज चौधरी, भाजपा से महावीर नामा,बद्री प्रसाद मेघवाल,महेश अदलक्खा ,राजेश हाड़ा, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री मीणा,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृत सिंह, निदेशालय से नियुक्त पर्यवेक्षक चंद्र मोहन मीणा, चयन समिति संयोजक मोहम्मद रफीक चौहान,चयन समिति सदस्य ,प्रधानाचार्य हरिमोहन गालव, रेखा सक्सेना, चंद्रेश शर्मा, रामेश्वर नागर, सेनि. प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र शर्मा श्याम मेहता ,कांति प्रसाद नागर,सभी प्रकोष्ठ के संयोजक ,सहसंयोजक खिलाड़ी ,शारीरिक शिक्षक ,काफी तादाद में खेल प्रेमी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे। आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पीयूष शर्मा ने सभी का आभार प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की मंच संचालन व्याख्याता शा. शि.ऋचा वर्मा एवं वरिष्ठ शा. शि.सुनील शर्मा ने किया ।
*उद्घाटन सत्र में हुए रोमांचक मुकाबले*
*138 लीग 12 सुपर लीग सहित कुल 158 मुकाबले होंगे*
क्रीडा प्रकोष्ठ से अभिषेक राघव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 138 लीग मैच तथा 12 सुपर लीग मुकाबले सहित कुल 158 मुकाबले प्रतियोगिता के दौरान कराए जाएंगे, मीडिया प्रभारी अमित भार्गव ने बताया कि उद्घाटन सत्र में प्रथम मैच हनुमानगढ़ एवं जयपुर के बीच खेला गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल मथोडिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें विजेता का आशीर्वाद दिया ,आयोजित मुकाबले में जयपुर ने हनुमानगढ़ को 1/0 से शिकस्त दी, जिसमें जयपुर के विहान दत्त ने गोल दागते हुए जयपुर को विजय श्री दिलायी ।
आयोजक विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका दीप्ति मदान ने बताया कि आज आयोजित मुकाबले में बीकानेर ने एक तरफा प्रदर्शन करते हुए शाहपुरा को 2-0 से परास्त किया ।
क्रीडा प्रकोष्ठ से नरेंद्र तिवारी ने बताया कि जयपुर के अनिल के द्वारा 8 गोल के सहयोग से बांसवाड़ा को 12/0 से पराजित किया वहीं अनूपगढ़ एवं करोली के बीच एक तरफा मुकाबले में अनूपगढ़ ने 5/0 से करोली को परास्त किया ।
रिकॉर्ड रूम से शारीरिक शिक्षक आत्माराम मीणा ने बताया कि मेजबान बारां एवं ब्यावर के मध्य मुकाबला टक्कर का रहा तथा परिणाम 0/0 से बराबरी पर रहा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते