[aioseo_breadcrumbs]

खिलाड़ियों की सुविधाओं का रखेंगे ध्यान: बैरवा

IMG-20240918-WA0013
श्रीराम स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम का हुआ लोकार्पण
बारां – खिलाड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा तथा प्रयास किया जाएगा की जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले , उक्त उद्धगार विधायक राधेश्याम बेरवा ने श्री राम स्टेडियम में मंगलवार  को खिलाड़ियों के लिए बने चैंजिंग रूम के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए. उन्होने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार के बजट में श्रीराम स्टेडियम को शामिल किया गया है. जिसमें इस मैदान का कायाकल्प किया जाएगा तथा बेहतरीन खेल मैदान के रूप में इसे विकसित किया जाएगा. ताकि खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सके.
व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल आवश्यक: मीणा
इस अवसर पर किशनगंज विधायक ललित मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने शाहबाद में भी तीरंदाजी अकादमी की घोषणा की है साथ ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले इसके लिए वह भी प्रयासरत है तथा समय-समय पर जनप्रतिनिधि होने के नाते प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार के ध्यान में लाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि वह भी फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं तथा वह खेल भावना को अच्छी तरह जानते है , व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल आवश्यक है कि खेल के मैदान से निकला खिलाड़ी समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करता है ,इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलते हुई बेहतरीन खेल के प्रदर्शन करने का आवाहन किया.
खिलाड़ी रेस्ट और चेंजिंग रूम की प्रमुख आवश्यकता थी
जिला फुटबाल संघ के मार्गदर्शक व राजस्थान फुटबॉल के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने बताया कि श्रीराम स्टेडियम पर प्रतिवर्ष जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है तथा इस दौरान कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था जिसमें खिलाड़ी रेस्ट और चेंजिंग रूम की प्रमुख आवश्यकता थी नगर परिषद द्वारा फुटबॉल संघ द्वारा की गई मांग पर इन्हें बनाया गया है जिन्हें राजस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियो को फीता काटकर समर्पित किया गया जिसका लाभ राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित बजट में श्री राम स्टेडियम को शामिल कर सरकार ने खिलाड़ियों की भावना को समझा है. जिले के खिलाड़ी हर्षित है. आने वाले समय में श्री राम स्टेडियम का कायाकल्प होगा तथा फुटबॉल खिलाड़ियों को घास युक्त मैदान पर खेलने का अवसर मिलेगा. साथ ही कई अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. चेंजिंग व सुविधा कक्षा लोकार्पण अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल सुमन. भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर नामा आदि उपस्थित थे. जिनका फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भीमराज चौधरी , प्रवक्ता सुनील शर्मा , सुमित चौधरी , प्रदीप हाडा , शराफत अली आदि ने स्वागत किया.
Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket