छाई रही मुकेश-सारिका की जोड़ी, ढाईफुटिया ने सजाई खूबसूरत शाम
बारां 19 सितम्बर। बुधवार की रात्रि डोल मेला रंगमंच पर अनन्त शर्मा के सहयोग से आयोजित विनायक इवेन्ट एण्ड म्यूजिकल गु्रप की शानदार प्रस्तुति में देशप्रेम के गीत एवं पुराने गीतों की श्रृंखला ने दर्शक को मोहित कर दिया। गायक कलाकार मुकेश शर्मा सिंगर सारिका सिंह ओर ढाईफुट के कलाकार जगदीश भाटी ने दर्शकों में समां बांध दिया। दर्शक इतने आनन्दित हुए कि अपने ही स्थान पर डांस करने को मजबूर हो गये। महिलाओं की अपार भीड़ के साथ मध्य रात्रि तक दर्शकों ने आयोजन का भरपूर आनन्द लिया।
गणेश वंदना के बाद गायक कलाकार मुकेश शर्मा ने देशप्रेम के गीतो से आयोजन की शुरूआत की। उन्हाने ने पुराने मीठे गीत गाकर मंच पर खूबसूरत शाम सजाई। पूरे राज्य में भी अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले मुकेश शर्मा और महिला सिंगर सारिका सिंह की जोड़ी मंच पर छाई रही। मुकेश के गीत कोशिश करके देख ले, दुनियां सारी, दरियां सारी दिल की लगी नही बुझती, बुझती हर चिंगारी… ऐ मेरे वतन के लोगो…. पानी रे पानी तेरा रंग कैसा…., ऐसी दिवानगी, देखी नही कही…. जैसे गीतों पर पांडाल में तालियों का पहाड़ खड़ा हो गया। उनकी जोड़ी ने भूले बिसरे गीतों की नाॅनस्टाॅप झड़ी लगाकर पुरानी यादें ताजा की। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र रहे ढाईफुटिया कलाकार जगदीश भाटी। मैं निकला गड्डी लेके…, मुन्नी बदनाम हुई जेसे गानों पर किये उनके अभिनय पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इसके अतिरिक्त गरिमा, नैना, संध्या, तमन्ना, मुस्कान, निशा, रानी दिव्या, मोनिका ने गुर्जर डांस और राजस्थानी हिट्स पर विद्युत गति से नृत्य कर चित्रहार प्रस्तुत किये। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त नजर आया।
कार्यक्रम की शुरूआत में इवेन्ट आयोजक मुकेश शर्मा सहित अन्य कलाकारों का आयुक्त सौरभ जिंदल, डोलमेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता, मयंक माथोड़िया, रोहित सक्सेना, जाकिर खान, यशवंत यादव, समीर खान, शिवराज महावर, मोहम्मद शरीफ, राजाराम मीणा समेत अन्य पार्षदों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
मेला रंगमंच पर आज
मेला रंगमंच पर आज शुक्रवार की रात्रि समृ़िद्व फिल्म एण्ड टेलिविजन का आकर्षक आयोजन होगा। मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता ने बताया कि शनिवार को रंगमच पर राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजित किया जायेगा। उन्होने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन का आनन्द लें।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते