[aioseo_breadcrumbs]

महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

WhatsApp Image 2024-09-19 at 12.47.56 PM

राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्षन 
बारां 19 सितम्बर। भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ भड़काऊ बयान एवं अभद्र टिप्पणी की जा रही है, के विरोध में आज महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्षन करते हुए देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती बृजेष वर्मा ने बताया कि भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह, महाराष्ट्र की शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड जैसे नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष  श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ भड़काऊ बयान एवं अभद्र टिप्पणी की जा रही है, ये घिनौने हमले भारत के राजनीतिक विमर्श को विषाक्त करने के साथ ही संवैधानिक मूल्यों को खतरे में डाल रहे हैं। वर्मा ने बताया कि दोषी नेताओं द्वारा किए गए अपने कृत्य पर माफी मांगने तथा उन पर कडी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्षन तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज करवाया गया। यदि इनकी बयानबाजी नही रूकी तो महिला कांग्रेस द्वारा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जावेगा।

यह रही विरोध प्रदर्षन में मौजूद

विरोध प्रदर्षन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मीना राठी, सुमन राठौर, पूजा यादव, सुसरबाई, मांगीबाई, दीक्षा गोस्वामी, अंजली गोस्वामी, ममताबाई, सुगनाबाई, कांतिबाई, मनभरबाई, द्रोप्तिबाई, कंचनदेवी, मीनाबाई, शांतिबाई, चंद्रकलाबाई, गिरजाबाई, प्रिया यादव, कैलाशबाई, अंसुलबाई, सरोजबाई, केलाबाई, टीनाबाई, गोबरीबाई, उर्मिलाबाई, हेमलताबाई, आशाबाई, निशाबाई, निर्मलादेवी, कल्पना सिंह आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket