देशप्रेम, बाॅलीवुड संगीत से जोश में आये दर्शक
बारां 23 सितम्बर। रविवार की रात्रि डोल मेला रंगमंच पर सुरेन्द्र कुमार जांगीड़ ग्रुप मुम्बई इवेन्ट ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से दर्शकों में देशप्रेम, बाॅलीवुड का सतरंगी रस घोल दिया। महिलाओं की अपार संख्या के साथ दर्शकों ने देशप्रेम और राजस्थानी गीतों का भरपूर आनन्द उठाया। सर्वप्रथम श्रीगणेश की आराधना के बाद गायक कलाकर सुरेन्द्र जांगीड़ ने बीती रात मंच पर अपने गीतों के माध्यम से शमां बांध दिया। रंग रंगीलों रस भरो, म्हारो राजस्थान गीत से कार्यक्रम का आगाज करते हुए उन्होने अब तेरे बिन, जी लेंगे हम…., तेरी मेरी एक जिंदड़ी जैसे गानो का जीवंत प्रस्तुतिकरण किया। उन्हाने फरमाईशी गीत भी गाये जिसकी प्रस्तुति पर दर्शक झुम उठे। सिंगर सुरेन्द्र ने नाॅनस्टाॅप एक के बाद एक गानो का जो सिलसिला शुरू किया तो दर्शकों ने उन्हे अंत तक छोड़ा नही और उन्होने खूब तालियां बटोरी। मंच संचालक जाकिर हुसैन जयपुर ने भी कई फिल्म अभिनेता सलमान खान, अमिताभ एवं शाहरूख की हुंबहु मिमिक्री कर दर्शकों का दिल जीता। कार्यक्रम के दौरान काॅमेडियन रामावतार छैला और रानी ने अपने अभिनय के दम पर दर्शको को गुदगुदाने में कामयाबी हासिल की। इसके अतिरिक्त डांसर वर्षा, मोहिनी, दिव्या ने फिल्मी गानों पर आकर्षक चित्रहार प्रस्तुत कर कार्यक्रम में वाॅलीवुड का तड़का लगाया। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त नजर आया।
कार्यक्रम की शुरूआत में आर्गनाईजर सुरेन्द्र जांगिड़ सहित अन्य कलाकारों का मेलाअध्यक्ष योगेन्द्र मेहता, पूर्व डोलमेलाध्यक्ष प्रदीप विजय, जाकिर खान, यशवंत अर्जुन, सत्तु गुर्जर, पवन गुर्जर, दीपक शाक्यवाल, जीतू शाक्यवाल, मयंक मथोड़िया, नीरज खटाना और प्रशान्त भारद्वाज समेत अन्य पार्षदों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
मेला रंगमंच पर आज
मेला रंगमंच पर मंगलवार की रात्रि अनन्त इवेन्ट के संयोजन में स्काॅरपियन गु्रप द्वारा खाटु श्याम जी का स्तुतिगाान होगा। मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन का आनन्द लें।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते