सिंगर सरगम ने छेडेे देशभक्ति के तराने
देशप्रेम की अनूठी प्रस्तुति से जोश में आये दर्शक
बारां 24 सितम्बर। सोमवार की रात्रि डोल मेला रंगमंच पर स्काॅरपियोंन इवेन्ट स्टार नाईट ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से दर्शकों में देशप्रेम का सतरंगी रस घोल दिया। महिलाओं की अपार संख्या के साथ दर्शकों ने देशभक्ति के तरानों का भरपूर आनन्द उठाया। सर्वप्रथम श्रीगणेश की आराधना के बाद गायक कलाकर समीर सरगम ने बीती रात मंच पर अपने गीतों के माध्यम से शमां बांध दिया। रंग रंगीलों रस भरो, म्हारो राजस्थान गीत से कार्यक्रम का आगाज करते हुए उन्होने संदेशे आते है हमें तड़पाते है…. कि घर कब आओगे, तेरी मेरी एक जिंदड़ी जैसे देश प्रेम के गानो की प्रस्तुति पर दर्शक हिन्दुस्थान जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। सिंगर समीर सरगम ने नाॅनस्टाॅप एक के बाद एक देशप्रेम के गानो का जो सिलसिला शुरू किया तो दर्शकों ने उन्हे अंत तक छोड़ा नही। माॅ, तुझे सलाम…. तेरी मिट्टी में मिल जावा, हे मेरी जमी, तेरे सिवा मेरा कोई नही की प्रस्तुति पर भी सरगम ने खूब तालियां बटोरी। उनका साथ दिया गायिका इन्दुबाला ने जिन्होने मंच पर ऐ मेरे वतन के लोगो की प्रस्तुति देकर दर्शकोें में देशप्रेम का जज्बा जगाया।
कार्यक्रम का आकर्षण रहे राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डीआईडी फेम कमलेश पटेल को दर्शको ने खूब पंसद किया। दोनो पैरों से विकलांग कमलेश की बेहतर प्रस्तुति दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही। इसके अतिरिक्त जवाहर मलखम गु्रप की मासूम बालिकाआंे नें मलखम के हैरअंगेज करतबों को देखकर दर्शक दांतों तले अंगुलिया दबाने को मजबूर हो गये। उन्होने कैद में फसें सैनिक के साथ होने वाले अत्याचार का जीवंत प्रस्तुतिकरण भी किया गया। सोमवार की रात हुए इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि बिना डांसरों के भी दमदार और जोरदार कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त नजर आया।
मंच पर दिया कमलेश ने इन्टरव्यू
मूलतः गुजरात के बडौदा शहर निवासी दोनो पैरों से विकलांग 44 वर्षीय कमलेश पटेल ने अपनी सफल प्रस्तुति के बाद दर्शकों को संदेश दिया कि जीवन में कोई काम मुश्किल नही, यदि आपमें हौंसला है तो मंजिल आपके कदम चुमेंगी। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पटेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धरती रत्न की उपाधी से सम्मानित किया था। डीआईडी जैसे मशहूर कार्यक्रम में अपनी छाप छोड़ चुके कमलेश ने बताया कि फिल्मी स्टार सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार कलाकार भी उनके फैन है। कमलेश शादीशुदा है और उनके एक बालिका भी है। अन्त में उन्होने बारां को प्यार भरा धन्यवाद देते हुए कहा कि – पंखों से कुछ नही होता, हौंसलों से उडान होती है, मंजीले उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।
कार्यक्रम की शुरूआत में अनन्त इवेन्ट के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के आर्गनाईजर योगी वर्मा सहित अन्य कलाकारों का मेलाअध्यक्ष योगेन्द्र मेहता, पूर्व डोलमेलाध्यक्ष प्रदीप विजय, रोहित सक्सेना, जाकिर खान, यशवंत अर्जुन, सत्तु गुर्जर, मयंक मथोड़िया, प्रशान्त भारद्वाज समेत अन्य पार्षदों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
मेला रंगमंच पर बुधवार का कार्यक्रम
मेला रंगमंच पर आज बुधवार की रात्रि सिने संध्या वाॅलीवुड नाईट का कार्यक्रम आयोजित होगा। मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन का आनन्द लें।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते