कामिनी ने सजाई खूबसुरत शाम: नाॅनस्टाॅप चालीस गाने गाकर किया अचम्भित
बारां 26 सितम्बर। बुधवार की रात्रि डोल मेला रंगमंच पर अनन्त इवेन्ट की ओर से अयोजित कामिनी नाईट की शानदार प्रस्तुति में पुराने व नये गीतों की श्रृंखला ने दर्शकों को मोहित कर दिया। गायक कलाकार कामिनी ठाकुर ने नाॅनस्टाॅप चालीस गाने गाकर श्रौताओं को अचम्भित कर दिया। महिलाओं की अपार भीड़ के साथ मध्य रात्रि तक दर्शकों ने आयोजन का भरपूर आनन्द लिया।
गणेश वंदना के बाद गायक कलाकार चेतन शर्मा और रोहित शर्मा ने पुराने गीतों को छेड़कर कार्यक्रम की आधारशिला रखी। सम्पूर्ण कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही भोपाल की गायिका कामिनी ठाकुर। उन्हाने एक ही लय में एक साथ चालीस पुराने व नये मीठे गीत गाकर मंच पर खूबसूरत शाम सजाई। ये आंखे, ये मस्ती…., हरि ओम हरी…… दम मारो दम…. और पुराने गीतों की रिमिक्स सुनाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 15 वर्षो से कला की दुनियों में भी अपनी आवाज का जादू बिखरने वाली कामिनी मशहूर भजन गायिका भी है। कई टीवी सीरियल और कोई 25 एलबमों सहित दुरदर्शन में काम कर चुकी ठाकुर की बारां में यह दुसरी पारी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित नरेन्द्र सेलिब्रिटी ने भी 28 कलशों को सिर पर रखकर राजस्थानी गीतों पर भवई नृत्य किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। आयुक्त सौरभ जिन्दल ने उनकें सफल प्रदर्शन पर मंच पर जाकर उन्हे सम्मानित किया। गायक कलाकार रोहित शर्मा ने कोशिश करके देख ले, दुनियां सारी, दरियां सारी दिल की लगी नही बुझती, बुझती हर चिंगारी… और सारेगामा फेम चेतन शर्मा के लगन लगी जैसे गीतों तथा आरबीएम ग्रुप की प्रस्तुति ने भी दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। इसके अतिरिक्त मुस्कान, मिमि, किस्मत, रिया, निशा, रानी दिव्या, मोनिका ने फिल्मी गीतों और राजस्थानी हिट्स पर विद्युत गति से नृत्य कर चित्रहार प्रस्तुत किये। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त नजर आया।
कार्यक्रम की शुरूआत में इवेन्ट आयोजक अनन्त शर्मा सहित अन्य कलाकारों का आयुक्त सौरभ जिन्दल, मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता, प्रदीप विजय, मयंक माथोड़िया, यशवंत अर्जुन, ओम राठी, जाकिर खान समेत अन्य पार्षदों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते