एबीडीएम का अब छबड़ा में भी हुआ विस्तार
बारां 27 सितम्बर। अखिल भारतीय धोबी महासंघ (एबीडीएम) के जिलाध्यक्ष राजाराम पंकज ने प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, प्रदेश संयोजक रामस्वरूप पंकज व यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष नवीन सांखला की सहमति से छबड़ा ब्लॉक में 4 पदों पर नियुक्तियां की है। इनमें पूर्व जिला परिषद सदस्य लोकेश पंकज को ब्लॉक अध्यक्ष व रामस्वरूप पंकज को ब्लॉक संयोजक तथा यूथ विंग में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बृजमोहन रजक व ब्लॉक संयोजक भगवान रजक को मनोनीत किया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिलाघ्यक्ष राजाराम पंकज समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इनमें से 2 पदों पर गत दिनों छबड़ा स्थित रजक समाज के राधाकृष्ण मंदिर में हुई एबीडीएम की बैठक में सर्व सहमति प्राप्त हो गई थी। शेष दो पर शुक्रवार को नियुक्ति की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बद्रीलाल वर्मा किशनगंज व विशिष्ट अतिथि प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश रंगीला थे। विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष गुलाबशंकर आंचोरिया फतेहपुर व रामकिशन पंकज बटावदी, जिला महामंत्री गिर्राज पंकज कोयला, जिला प्रचार मंत्री गिरधारीलाल बगली, जिला उपाध्यक्ष रिंकू पंकज सिमलोद का स्थानीय सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वाग त किया। इस दौरान समाज के विकास से जुडे़ मुद्दों व संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में माधोलाल पंकज कड़ैयाहाट, रंगलाल पंकज व मोहनलाल पंकज कड़ैयाछतरी, एडवोकेट संदीप सौंलकी छबड़ा, रामप्रताप नोहरकड़ैया, सुगन कूंडी, अंकित रजक, बृजेश पंकज, मोनू पंकज व दिलीप पंकज कड़ैयाहाट, श्रीलाल अकेरिया कड़ै़यावन, लोकेश पंकज, संत गाड़गे बाबा सेवा समिति प्रदेश संयोजक मनीष सौलंकी व छबड़ा इकाई सचिव अरविंद पंकज छबड़ा आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला उपाध्यक्ष रिंकू पंकज ने किया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते