[aioseo_breadcrumbs]

रहते है रसूलों के सरदार मदीने में…

WhatsApp Image 2024-09-27 at 1.43.16 PM

तकरार-इकरार-इजहार की अनूठी प्रस्तुति

बारां 27 सितम्बर। गुरूवार की रात्रि डोल मेला रंगमंच पर हुआ कव्वाली मुकाबले का दर्शकों ने देर रात जमकर लुत्फ उठाया। देशभक्ति के मिसरो के साथ दोनो कव्वालों के मध्य हुए रोचक मुकाबले का श्रौताओं ने फजर की नवाज तक आनन्द उठाया।

फजर की नवाज तक चला जोरदार कव्वाली मुकाबला
रब की इबादत के बाद पटना से आये कव्वाल शाहरूख साबरी ने अपनी टीम के साथ मेरे मौला, मेरे भारत को सलामत रखना…. जैसे कलाम के साथ दर्शकों में देशप्रेम का जज्बा जगाया। तो उन्होने रहते है रसूलों के सरदार मदीने में… कव्वाली पर दर्शकों की खूब दाद पाई। उनकी कव्वाली तमन्ना है, हिन्दु मुसलमां खाये इक थाली में, नफरत बह जाये गंदी नाली में…. की प्रस्तुति भी दर्शकों को बांधे रखने में सफल हुई। कार्यक्रम के दौरान आने वाले अतिथियों का जाकिर खान, अज्जू भाई व समीर खान ने स्वागत किया। आगरा की मशहूर कव्वाला शहनाज वारसीे- तुम्हे देखा है जब से दूसरा अच्छा नही लगता….. की प्रस्तुति ने महफिल में चार चांद लगा दिये। देररात दोनो कव्वालों के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें चुटीली कव्वाली के माध्यम से पहले तकरार एवं फिर इकरार और इजहार का अनूठा प्रस्तुतिकरण किया गया। शहनाज वारसी ने – अपनी अदाओं का चला के जादू, हमंे आशिक को पागल बनाना आता है मिसरें पर कव्वाल शाहरूख साबरी के जवाब – हमकों भी महफिल सजाना आता है, इन नजरों से तीर चलाना आता है… पर श्रौता दिवाने हो गये।
कार्यक्रम की शुरूआत में मेाध्यध्यक्ष योगेन्द्र मेहता, प्रदीप विजय, जाकिर खान, अज्जू भाई अब्दुल रईस, अखलाक अंसारी, परवेज खान, समीर खान, आदि ने मंच पर उपस्थित दोनों कव्वालों और कव्वाली कन्वीनर शोएब खान समेत अतिथियों का व अन्य वरिष्ठ गणमान्यों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

अखिल भारतीय सम्मेलन आज
बारां 27 सितम्बर। डोल मेले के सबसे अनूठे कार्यक्रम अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन आज शनिवार की रात्रि सम्पन्न होगा। मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता ने बताया कि हास्य कवि देवेन्द्र वैष्णव के संयोजन होने वाले इस कवि सम्मेलन में डाॅ. अनिल चैबे, बंशीधर मिश्रा, जाॅनी बैरागी, अजय शुक्ला, रजनी रानी, विनीत चैहान, सुरेन्द्र यादवेन्द्र, ओम सोनी मधुर, शिवांगी सिंह सिकरवार व सुनील व्यास आदि अपना काव्य पाठ करेंगे। उन्होने बताया कि दर्शकों की अधिक संख्या की सम्भावनाओं को देखते हुए मंच परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होने दर्शकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर काव्य पाठ का आनन्द लें।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket