जूनियर राखी सावंत की प्रस्तुति पर झूमें दर्शक, व्यास ने बांधा समां
बारां 28 सितम्बर। डोल मेला रंग मंच पर शुक्रवार की रात ज्योति इवेन्ट कोटा की शानदान प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी। डोल में मेले में अब तक के कार्यक्रमों में यह आयोजन भीे आकर्षक रहा।
गणेश वंदना के बाद राजस्थान फेम गायक कलाकार श्याम व्यास ने अपने बेहतरीन अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों में जोश भर दिया। संदेशे आते है, हमें तड़फाते है…, उड़जा काले कावा…. ये देश है वीर जवानों का…. तेरी मिट्टी में मिल जावां… आदि नाॅन स्टाॅप हिट्स पर उन्होनें दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। एंकर योगेश वर्मा ने भी पूरी ऊर्जा के साथ मंच संचालन किया। सबसे आकर्षण का केन्द्र रही आगरा से आई जूनियर राखी सांवत। उन्होने अभिनेत्री सावंत वाले जोरदार तेवर में ही फिल्मी गानों पर नाॅनस्टाॅप हिट्स और मशहूर एलबमों के चित्रहार प्रस्तुत किये। जूनियर आर्टिस्ट सांवत का असल नाम अंजली वर्मा है। उन्होने एक मुलाकात में बताया कि एक स्टेज शो के दौरान अभिनेत्री राखी सांवत ने उन्हे अपना हमशक्ल घोषित किया था, बस तब ही से वे उनकी फेन हो गई। मंच पर उनकी नाॅनस्टाॅप एक दर्जन से भी अधिक गानो की प्रस्तुति से महफिल लूटने में कामयाब रही। डीआईडी फेम भवई नृत्य कलाकार पंकज मारवाड़ी ने भी राजस्थानी अंदाज में प्रस्तुत किये नृत्यों को भी दर्शक ने खूब पसंद किया। इसके अतिरिक्त मोनिका, रिया, दिव्या आदि ने सपना चैधरी फेम बन्दूक चलगी रे… के साथ कई नई फिल्मो के गीतों पर शानदार चित्रहार पेश कर श्रोताओं को मोहित किया। सधेसधाये कार्यक्रम की प्रस्तुति इतनी बेहतर थी कि महिलाओं की अपार भीड़ सहित श्रोता रात 2 बजे तक पांडाल में बैठे रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में इवेन्ट मेनेजर ज्योति शर्मा और सभी कलाकारों का योगेन्द्र मेहता, प्रदीप विजय, मयंक माथोडिया, जाकिर खान, तेजस सुमन, यशवंत अर्जुन और नगर परिषद के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मेला रंगमंच पर आज
मेला रंगमंच पर रविवार की रात्रि जितेन्द्र सिंह हाड़ा इवेन्ट द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। मेलाध्यक्ष योेगेन्द्र मेहता ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाये।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते