समारोह पूर्वक हुआ ऐतिहासिक डोल मेला का समापन
बारां । इस बार डोल मेला बहुत ही यादगार साबित हुआ और नगर परिषद ने लगभग एक करोड़ का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया। काफी मेहनत के बावजूद इतने बडे़ आयोजन में कोई ना कोई कमी छूट ही जाती है जिसका भविष्य मे सुधार किया जायेगा।यह उद्गार व्यक्त किये नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल ने। वे गत सत्रह दिनों से चल रहे डोल मेले के समापन की रस्म अदायगी के समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मेले आपसी भाईचारे के प्रतीक होते है, इसका आमजन को सम्पूर्ण लाभ लेना चाहिए। उन्होने इस बार आयोजित किए गये मेले की तारीफ करते हुए मेलाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस बार अुनशासन और शांति के साथ मेला आयोजित हुआ व रंगमंच पर भी गरीमामय कार्यक्रम आयोजित हुए जिन्होने दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर नामा ने कहा कि वास्तव में इस बार मेला अन्य सालों की अपेक्षा काफी यादगार यादे छोड़ गया। मेले की तारीफ सुन इसबार मेलार्थीयों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली। उन्होने सुझाव दिया कि मेले की तैयारियां छः माह पहले से शुरू कर देना चाहिए। कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रशान्त भारद्वाज ने कहा कि इस बार डोल मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता और आयुक्त महोदय के प्रयासों से तलाव की नवनिर्मित पाल का भी बेहतर इस्तेमाल किया गया जहां मछलीघर, ऊंट सवारी नौकायान ने विशेषकर लोगो को आकर्षित किया और मेले का क्षैत्रफल भी बढा। कार्यक्रम में शहीद राजमल मीणा की पत्नि वीरांगना कमलेश देवी मीणा भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
मेलार्थियों की भी संख्या मे हुई ढाई गुना से भी अधिक वृद्धि: मेहता
मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता ने कहा कि मेले की सफलता इस बात से ही आंकी जा सकती है कि मेले मे इस बार राजस्व बढ़ने के साथ-साथ मेलार्थियों की भी संख्या मे भी ढाई गुना से भी अधिक वृद्वि देखी गई। आयोजन में शामिल होना आसान है पर 15 दिवस तक इतना बड़ा आयोजन चलाने के लिए कितनी मशक्कत करनी होती है, वो किसी को दिखाई नही देती। उन्होने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे अच्छी बात तो यह रही कि यह आयोजन दलगत राजनीति से दूर रहा और सभी ने मेले की सफलता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान मेले की सफलता के लिए सभी पार्षद और कर्मचारियों समेत आयुक्त सौरभ जिन्दल ने मेलाध्यक्ष योगेन्द्र मेहता को श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा और मीडिया प्रभारी लक्ष्मण वर्मा सागर ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेले के प्रमुख व्यापारी, जल व्यवस्था करने वालों समेत अखाड़ों के उस्तादों और मीडियाकर्मीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते