[aioseo_breadcrumbs]

प्लाटों के असली दस्तावेज नहीं लौटाने पर एसपी को सौंपा परिवाद

1

बारां 25 नवम्बर। शहर में तलावड़ा रोड पर पुलिस लाइन के पास स्थित खरीदे गए प्लाटों के असली दस्तावेज नहीं लौटाए जाने पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित खरीदार द्वारा एक जने के खिलाफ एसपी को परिवाद सौंपा गया है। जिसमें मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

परिवाद में खाईपाड़ा कोतवाली थाना के पास निवासी आसिफ अली पुत्र लियाकत अली ने बताया कि 14 जनवरी 2021 को उसने पुलिस लाइन के पास खसरा नम्बर 145 रकबा 0.57 हैक्टेयर में से 8 प्लाट खरीदे थे। जिनमें 6 प्लाट विक्रेता शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल गनी निवासी तालाब पाड़ा व 2 प्लाट विक्रेता की पत्नी कनीजा बानौ से खरीद थे। विक्रेता को 7 लाख व उसकी पत्नी को 2 लाख रूपए देकर सभी प्लाटों के असली दस्तावेज प्राप्त कर कब्जा ले लिया गया था।

परिवादी ने बताया कि सितम्बर 2024 में परिचित वसीम पुत्र उमर फारूख निवासी कोसर कॉलोनी तालाब पाड़ा बारां उसके पास आया और आठों प्लाटों की खरीद के इकरारनामे किसी खरीददार पार्टी को दिखाने की कहकर ले गया। एक माह बीत जाने के बाद उससे वापस इकरारनामे मांगे गए। जिसके बाद वह इकरारनामें लेकर आया। लेकिन उनमें से कनिजा बानो से खरीदे गए 12 व 13 नम्बर के प्लाटों के इकरारनामें गायब थे। उसने केवल 6 प्लाटों के इकरारनामे ही दिए गए।

प्रार्थी द्वारा आरोपी वसीम से दोनों प्लाटों के बारे में पूछा गया तो वह टालमटोल करते हुए शीघ्र ढूंढकर देने की कहकर चला गया। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी उसने आज तक दोनों प्लाटों के इकरारनामें प्रार्थी को नहीं सौंपे हैं। जिससे उसकी बदनीयती झलकती है। आरोपी ने प्रार्थी के प्लाटों को रहन, बेचान या खुर्द बुर्द कर दिया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि प्रार्थी को शक है कि आरोपी वसीम ने दोनों प्लाटों को किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दिया है।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket