बारां, 22 नवंबर। मिनी सचिवालय (कलेक्ट्रेट) बारां के सभागार में प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्यामलाल मीना ने बताया
कि बैठक में अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां राजवीर सिंह चौधरी द्वारा अल्पसंख्यक मामलात विभाग सहित उपस्थित समस्त सदस्य विभागों की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए। अल्पसंख्यक विभाग की ऋण वसूली एवं ऋण वितरण लक्ष्यों की प्राप्ति, जिले की विभिन्न संस्थाओं के नोडल विभागो को समस्त जिले के आंकड़े उपलब्ध करवाने तथा संधारित्र करने एवं अल्पसंख्यक समुदायों की 15 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बारां। जिले में एलपीजी दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध संचालित अभियान के अंतर्गत रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा स्टार मोटर गैराज, दीनदयाल पार्क, बारां में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गैरेज पर 2 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया। जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यवाही में एलपीजी (वितरण आपूर्ति विनियमन) आदेश 2000 के नियमों के शर्त सं. 3,4,5 एवं 7 का उल्लंघन पाए जाने पर विभागीय नियमानुसार उक्त एलपीजी सिलेंडर नजदीकी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर प्रकरण तैयार किया गया। संयुक्त टीम में प्रवर्तन निरीक्षक संतोष कुमार मीना, रविन्द्र मीना, धीरज कुमार मीना शामिल रहे।
बारां। जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े समस्त लाभार्थियों को 30 नवम्बर 2024 तक अनिवार्य रूप से राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन या आईरिस के माध्यम से ई-केवाईसी, एलपीजी सीडिंग, आधार सीडिंग, ई – श्रम मेपिंग इत्यादि अनिवार्य रूप से करवानी होगी। लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी, एलपीजी सीडिंग, आधार सीडिंग, ई- श्रम मेपिंग इत्यादि नहीं करवाने की स्थिति में माह दिसम्बर 2024 से मुफ्त राशन से वंचित रह सकते हैं।
अतः समस्त खाद्य सुरक्षा लाभार्थी लगातार निशुल्क राशन का लाभ लेने के लिए नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी, एलपीजी सीडिंग, आधार सीडिंग, ई -श्रम मेपिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते