बारां 4 जन0। रोटरी क्लब द्वारा युवराज सिंह फाउण्डेशन के सहयोग से 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेठ भूरालाल जी की घर्मशाला अस्पताल रोड़ बारां में निःशुल्क कैंसर जॉच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष रोटेरियन सुनील जैन एवं सचिव अशोक बिसारती ने बताया कि शिविर में महिलाओ में निप्पल से पानी अथवा खून निकलना, स्तन या बगल में गांठ होना, त्वचा की बनावट में बदलाव होना, बगल में दर्द होना, स्तन में असामान्य रूप से बढ़ने वाली नस, निप्पल पर पपड़ी बनना, स्तन की त्वचा में गड्डे पड़ना, निप्पल का अन्दर धंसना, त्वचा में चलन, निप्पल का लाल या गर्म होना आदि की जॉच विशेषज्ञों द्वारा जायेगी। निदेशक डॉ. त्रिवेश बरदानियां ने कहा कि जिन भी महिलाओं को उक्त से सम्बन्धित कोई लक्षण हो तो शिविर में आकर समय पूर्व कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से राहत पायें।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते