[aioseo_breadcrumbs]

प्रदेश के 29 जिलों में 875 शाखाओं व 5 हजार बैंक मित्रों से दी जा रही सेवाएं

2a

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मना रहा 13 वां स्थापना दिवस
बारां 4 जनवरी। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा प्रदेश के 29 जिलों में 875 शाखाओं व 5 हजार बैंक मित्रों के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं दी जा रही है। बैंक का कुल व्यवसाय 56405 हजार करोड़ है। जिसमें 30142 करोड़ रूपए की जमाएं एवं 26262 हजार करोड़ का अग्रिम है। यह जानकारी शनिवार को कोटा रोड स्थित बैंक की मुख्य शाखा परिसर में अपने तेरहवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण बैरवा ने दी। उन्होंने बताया कि बैंक का एनपीए स्तर कुल अग्रिमों का 1.37 प्रतिशत से भी कम है। जिससे बैंक की लाभप्रदता में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है तथा बैंक मजबूत स्थिति में है। वहीं बैंक द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कुल 44 लाख से अधिक ग्राहकों का नामांकन किया जा चुका है।

प्रबंधक बैरवा ने बताया कि राजस्थान में कुल 12 क्षेत्रीय कार्यालय है। जिनमें से एक बारां में है। जिसका कार्यक्षेत्र बारां व झालावाड़ जिला है। क्षेत्र द्वारा दोनों जिलों में 64 शाखाओं, 246 कर्मचारी/अधिकारी, 480 बैंक मित्र केंद्र, 5 एटीएम तथा 2 आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से 11 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जा रही है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा हर वर्ग को उनकी प्राथमिकता के आधार पर लोन दिया जा रहा है। इससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभ मिल रहा है। बैंक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 25 करोड़ तक के लोन बांट रहे हैं। साथ ही बैंक के द्वारा लोगों की सामाजिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैंक ने अपने साल भर के लेखा-जोखा को भी सभी के सामने रखा और बैंक की प्रगतियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह बैंक हर दिन एक नए आयाम को छू रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक बैरवा ने बैंक द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी उल्लेख किया। साथ ही स्थापना दिवस के दौरान आयोजित किए जा रहे कायक्रमों की जानकारी दी। वार्ता में शाखा प्रबंधक हेमंत खंडेवाल समेत स्टाफ मौजूद था।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket