[aioseo_breadcrumbs]

पति ही निकला हत्यारा, पत्नी को ले जाने आया था प्रेमी युवक, दोनों को उतार दिया मौत के घाट

1

सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार

प्रेमप्रसंग के चलते अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

-राजेश पंकज
बारां 4 जनवरी। पुलिस ने दो दिन पूर्व बारां जिले के अंता थानाक्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव में हुए दोहर हत्याकांड का खुलासा करते हुए शनिवार को आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रेमप्रसंग के चलते पत्नी व उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस अधीक्षक जिला बारा राजकुमार चौधरी ने बताया कि 2 जनवरी की रात्री को कन्ट्रोल रूम बारां से सूचना मिली कि धाकडखेडी गांव में लडाई झगडा हो रहा है। सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता के धाकडखेडी गांव में गणेश मेवाडा 32 वर्ष पुत्र चतुर्भुज कलाल के घर पहुंचे तो वहां पर उसकी पत्नी रिंकी मेवाडा की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई मिली थी। वहीं पास में ही एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पडा हुआ था। दोनां को एम्बुलेश द्वारा अन्ता अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनां को मृत घोषित कर दिया गया। मृत पुरूष की पहचान कोटा निवासी गौरव हाडा के रूप में की गई। सुबह मृतक के भाई प्रियांशु हाडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें उल्लेख किया गया कि 2 जनवरी को सुबह 4 बजे भीमगंज मण्डी थाने से पुलिस सूचना देने आई थी। जिसमें भाई गौरव सिंह हाडा व एक औरत रिंकी मेवाडा का ग्राम धाकड खेडी थाना अन्ता में मर्डर हो गया है। पुलिस ने प्रियांशु की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व डीएसपी शोजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए थे। कोटा से एफ.एस.एल. टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया। बारां पुलिस अधीक्षक द्वारा दौहरे हत्याकांण्ड की खुलासे के लिए अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह एवं डीएसटी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह की टीमें गठित की गई।

हत्या के बाद से फरार था मृतका का पति गणेश
मामले को गंभीरता से लेकर हत्या का खुलासा करने हेतु एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी सोजीलाल मीणा गठित विषेश टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, हर ऐंगल से जांच की गई। जिसमें पाया गया कि घटना स्थल से मृतका रिंकी मेवाडा का पति गणेश मेवाडा फरार था। घटना के बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा था। ऐसे में शक की सूई गणेश के ऊपर घूमी। पुलिस ने आसूचना संकलन एवं तकनिकी विशलेषण की सहायता से गणेश मेवाडा को सर्च ऑपरेशन चला कर धाकडखेडी गांव के पास बरडा में सरसों के खेतो से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दोनां की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

प्रेमप्रसंग रहा इस दोहरे हत्याकांड का कारण
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी गणेश मेवाडा का विवाह 12 साल पहले श्योपुर निवासी रिंकी मेवाडा से हुआ था। शादी के बाद उसके दो बच्चे हो गये थे। लेकिन एक साल से रिंकी का कोटा निवासी 20 वर्षीय गौरव हाडा से प्रेमप्रसंग चल रहा था। गौरव हाडा की रिश्तेदारी धाकडखेडी गांव में थी जहां पर वह आता-जाता रहता था। रिंकी व गौरव देनों गांव व कोटा में मिलते रहते थे। आरोपी गणेश ने बताया कि रिंकी झूठ बोलकर गौरव से कोटा मिलने जाती थी। कुछ दिनों से गौरव हाडा उसको धमकी दे रहा था की तेरी पत्नी को वह ही रखेगा। रिंकी उससे बहुत प्यार करती है। यह बात गणेश को काफी दिनो से अखर रही थी। गौरव हाडा ने एक जनवरी को फोन करके बताया कि आज वह मेरी पत्नी को लेने आ रहा है। उस दिन गौरव व उसके तीन साथी सूरज, रिषि व कुनाल मोटरसाईकिलों से रात को करीब 12 बजे गांव धाकडखेडी में आये। उसके तीनों साथी गांव के बाहर ही रूक गये थे। गौरव उनको बोलकर आया था कि वह फोन करे तब गणेश के घर पर आ जाना। उधर, आरोपी गणेश ने भी उस दिन गौरव को मारने का प्लान पहले से ही बना रखा था। उसने गौरव को फोन करके अपने घर बुलाया कि आपस का मामला है, दोनों बैठ कर बात करेंगे। जब गौरव घर के अन्दर गया, तो पहले से ही तैयार गणेश ने घर में रखी धारदार हथियार (कूटीया) से गौरव के सिर में मारी। जिससे वह अचेत होकर नीचे गिर गया। इस पर रिंकी मेवाडा ने गोरव का बचाने का प्रयास किया, तो गुस्से में पागल गणेश ने अपनी पत्नी को भी गर्दन व शरीर पर वार करके मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया तथा फरार हो गया। कुछ देर तक गौरव नहीं आया तो उसके तीनां साथी वहां से कोटा भाग गये तथा यह बात उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बतायी। आरोपी गणेश से पुलिस गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर रही है।

यह थे पुलिस टीम में शामिल
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह, हैडकानिस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, जिला विशेष टीम बारां में हैड कानिस्टेबल राजेश सिंह, आकाश, शहाबुद्दीन, मनीष, कानिस्टेबल जसवंत तथा अंता थाने से हरवीर, राकेश कुमार, विरेन्द्र सिंह, डीएमटी चालक महावीर, मुकेश सिंह व सुशील शामिल थे।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket