पाईल्स, बवासीर के मरीजों का होगा बिना चीर-फाड़ के ईलाज
बारां, 07 जनवरी। श्रीमती गीतादेवी दुसाद की चतुर्थ पुण्यतिथी के अवसर पर जयपुर के इंटरनल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम 12 जनवरी को खण्डेलवाल धर्मषाला मेंआयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में हार्ट, न्यूरो, स्पाइन, स्लीपडिस्क, आर्थो सहित कई बीमारियों की जांच एवं परामर्ष देंगे। वहीं पहली बार पाईल्स व बवासीर का भी बिना ऑपरेषन व चीर-फाड के शर्तिया ईलाज किया जाएगा।
अंर्तराष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष ललितमोहन खण्डेलवाल ने बताया कि राज्य के ख्यातनाम चिकित्सा सेवा में अग्रणी इटरनरल हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों का चौथा बडा षिविर 12 जनवरी को खण्डेलवाल धर्मषाला में लगाया जा रहा है। इसमें इटरनल के कई वरिष्ठ चिकित्सक अपनी हार्ट, न्यूरो, स्पाईन, स्लीपडिस्क, आर्थाे, जन्मजात शारीरिक व्याधि आदि के लिए निषुल्क परामर्ष एवं दवाईयां देंगे। वहीं पहली बार इटरनरल के वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम पाईल्स तथा बवासीर के मरीजों की जांच कर बिना चीर-फाड या ऑपरेषन के उनका ईलाज करेंगे। इस षिविर में दवाईयां भी निषुल्क दी जाएगी।
इटरनरल चिकित्सालय के मीडिया प्रभारी घनष्याम सैनी ने जिले के सभी पाईल्स व बवासीर से पीडित मरीजों को इस षिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शारीरिक परेषानी से निजात पाने का आग्रह किया है।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते