बारां 7 जनवरी। कपड़़ा व्यापार समिति का नर्ववर्ष व स्नेह मिलन समारोह मनोहर घाट शिवाजी कॉलोनी बारां में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले का द्विवार्षिक चुनाव कराये गये, जिसमें सर्वसम्मति से रमण गर्ग को जिलाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में अन्ता के कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष कुलदीप नामा, संरक्षक रमेश पंजाबी, हाकिम भाई सहित बारां शहर एवं जिले के लगभग डेढ़ सौ व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्द्र झाम्ब ने की। कपड़ा व्यापार समिति के महासचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि संगठन में श्रेष्ठ कार्य करने पर अमर सिंह बना को श्रेष्ठी अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन, हरिओम जांगीड़, गणेश गुर्जर, गोविन्द चोऋषिया एवं अन्य व्यापारियों का सहयोग रहा। कपड़ा व्यापार समिति के अध्यक्ष धीरज हल्दिया ने आभार प्रकट किया। संचालन नवीन अग्रवाल (तेल फैक्ट्री) ने किया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते