बारां 7 जनवरी। जिला अभिभाषक परिषद अध्यक्ष कमलेश दुबे ने परिषद के विकास एवं विभिन्न कार्यों को देखते हुए व अधिवक्ताओं के हितार्थ एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत कार्यकारिणी का विस्तार कर परिषद को मजबूती प्रदान करने के दड़ संकल्प के साथ अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकारिणी में तेज कुमार मीणा को स्पीकर, रितेश भारद्वाज को विकास सचिव, आलोक गोयल को बार व्यवस्था सचिव, संदीप चौबे को मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता, ललित नागर को कार्यालय सचिव, निर्भय सिंह को पर्यटन सचिव, अभिनव गौतम को विधि सचिव, भगवती नागर को क्रीड़ा सचिव, अंकुर सक्सेना को सांस्कृतिक सचिव, श्रीमती रितु बत्रा, श्रीमती हिमानी सोन को आमंत्रित महिला सदस्य के पद पर नियुक्ति दी गई।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते