टायर जलाकर किया उग्र प्रदर्शन
कड़ी कारवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया
बारां 7 जनवरी। छीपाबड़ौद क्षेत्र के गगचाना निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य पप्पू धाकड़ पर अपने सीमेंट प्लांट पर कार्य करने दौरान एक टवेरा गाड़ी में सवार होकर आए कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को धाकड़ समाज के लोगों धाकड़ छात्रावास में बैठक कर घटना के प्रति आक्रोश जताया। उसके बाद बाइक रेली के रूप समाज के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट के गेट पर टायर जलाकर छबड़ा विधायक प्रताप सिंघवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे जहां कुछ देर के लिए एसपी ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा छबड़ा विधायक प्रताप सिंघवी पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी राजकुमार चौधरी को ज्ञापन देकर घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने व मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कारवाई करने की मांग की। जिला परिषद सदस्य हेमंत नागर अंताना ने बताया कि पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। यदि कोई राजनैतिक प्रभावशाली व्यक्ति घटना में शामिल हे तो उसे भी बेनकाब किया जाए। उन्होंने कहा कि पप्पू धाकड़ के बढ़ते राजनैतिक वर्चस्व को देखते हुए यह हमला करवाया गया है क्योंकि हमला करने वाले लोग घटना के समय कुछ प्रभाशाली लोगों के नाम की धमकी भी देकर गए थे।

भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश धाकड़ बालाखेड़ा ने कहा कि यहां नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए धाकड़ समाज पर इस प्रकार के हमले करवाएंगे तो धाकड़ समाज यह कतई बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन के अंदर घटना में शामिल बाकी आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो धाकड़ समाज बड़ी संख्या जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगा। उन्होंने कहा करीब 6 माह पूर्व पीड़ित को छबड़ा विधायक व उनके छोटे भाई ने देख लेने की धमकी दी थी और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए विधायक प्रताप सिंह सिंघवी व उनके भाई राजेश सिंघवी से जान का खतरा होने की आशंका जताई थी। मगर पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते उन्होंने आज इस घटना को अंजाम दे दिया है। उन्होंने कहा कि पप्पू जी धाकड़ बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और सांसद दुष्यन्त सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोगों, सांसद दुष्यंत सिंह व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी पप्पू धाकड़ का साथ देने की मांग की।

पत्रकार लक्ष्मीचंद नागर ने बताया कि इस दौरान श्याम नागर इकलेरा जिलाध्यक्ष धाकड़ युवा संघ,अक्षय नागर जिलाध्यक्ष धाकड़ छात्र परिषद ,हेमन्त नागर राष्ट्रीय मंत्री धाकड़ युवा संघ, मुकेश धाकड़ जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, रोहित नागर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, सतीश नागर अंता,गिरिराज हनीहेड़ा, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अटरू, राजकुमार नागर पूर्व उपजिला प्रमुख बारां, त्रिलोक मिसाई, सत्तू सरपंच किशनगंज, लोकेश सीमली, योगेन्द्र मेहता पार्षद, विनोद मेहता, एडवोकेट शैलेश मेहता, पार्षद मयंक मथोडिया, सुनील मियाडा सतीश मंडोला,सुरेंद्र पलायथा, लोकेश पाकल खेड़ा ,प्रवीण नागर, गजेन्द्र नागर, रामनिवास नागर, तेजेन्द्र नागर मुकेश नागर ,प्रदीप नागर ,नारायण सिमली आदि समाज बंधु शामिल रहे।जिस प्रकार की घटना छीपाबड़ौद में धाकड़ समाज के व्यक्ति पप्पू धाकड़ के साथ हुई है, उस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और साथ ही यह मांग करते हैं कि घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कड़ी कारवाई की जाए। साथ ही मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को दी गई एफआईआर में शामिल लोगों की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते