बारां, 7 जनवरी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम दिवांशु शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मतदाता सूचियों को अद्यतन करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। बैठक में 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गई जिसके तहत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मीडिया की उपस्थिति में मतदाता सूची की प्रति हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध करवाई जाकर प्राप्ति रसीद प्राप्त की गई। वर्तमान में बारां जिले में कुल पुरुष मतदाता 501379 तथा महिला मतदाता 475844 है। इस प्रकार कुल 977223 मतदाता पंजीकृत है। वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से नहीं रह जाए इस संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई थीम ‘‘छव टवजमत जव ठम स्मजि ठमीपदकश् ंदक श्छवजीपदह सपाम अवजपदहए प् अवजम वित ेनतमश्को चरित्रार्थ करते हुये प्रत्येक नवमतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की समय-सीमा, दावों और आपत्तियों को दर्ज कराने की प्रक्रिया, और नाम जोड़ने या हटाने के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करना है और किसी भी प्रकार की त्रुटियों को सुधारना है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपनी राय रखी और कई सुझाव भी दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। एडीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 25 जनवरी 2025 को 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तर, विधानसभा स्तर व बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। नव मतदाताओं को बैंज व वोटर आईडी कार्ड देकर मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को जिले का लिंग अनुपात (ळमदकमत त्ंजपव) 936 था जो कि अन्तिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को बढ़कर 949 हो गया है। इस प्रकार ळमदकमत त्ंजपव में 13 अंको की वृद्धि हुई है। इस प्रकार निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्यों से अधिक प्रगति हुई है।
इस बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और आम जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न कदम उठाने पर सहमति बनी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि वे अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करें। बैठक में चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते