बारां 15 जनवरी।जिला अभिभाषक परिषद बारां की ओर से अध्यक्ष कमलेश दुबे ने अधिवक्ताओं के हितार्थ क्रीड़ा एवं खेलकूद की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए स्थाई क्रीड़ा समिति का गठन किया l प्रवक्ता संदीप चौबे ने बताया कि परिषद के अधिवक्ताओं की खेलों में अत्यंत रुचि है लेकिन अधिवक्ताओं को खेलों के संबंध में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिससे अधिवक्ताओं की रुचि खेलो में धीरे-धीरे कम होती जा रही थी । इसलिए अधिवक्ताओं की खेल संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई क्रीड़ा एवं खेलकूद समिति की मांग हो रही थी। जिसका समाधान कर परिषद द्वारा क्रीड़ा एवं खेलकूद समिति का गठन कर निम्न अधिवक्ताओं जिसमें सत्येंद्र शर्मा को प्रभारी, तक्षराज सिंह को सहप्रभारी, संजय नागर, रोहित सिंह, सिमरनजीत सिंह को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई।
स्पीकर तेज कुमार मीणा, महासचिव शैलेश मेहता एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि आगामी आने वाले क्रिकेट एवं सभी टूर्नामेंट में जिला अभिभाषक परिषद बारां की टीम हिंसा लेगी। साथ ही खेल में रुचि रखने वाले अधिवक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। ताकि बारां अभिभाषक परिषद की टीमें भी अभिभाषक परिषद बारां का परचम लहरा सके।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते