उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर होंगे मुख्य अतिथि
मोईकलां, 15 जनवरी। कोटा जिले की सांगोद तहसील की ग्राम पंचायत मोईकलां द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप स्मारक एवं जनहसयोग से निर्मित स्मृति भवन का लोकार्पण 19 जनवरी रविवार दोपहर 3 बजे होगा। सरपंच प्रदीप मेरोठा ने बताया कि लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे।
अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृकुआ, उपप्रधान ओम अडूसा, जिला परिषद सदस्य लाला किशनचंद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य गंगौत्री भील करेगी।
सरपंच मेरोठा ने बताया कि मोईकलां को इन 5 वर्षों में पर्यटक एवं धार्मिक नगरी के रूप में पहचान मिली है। विकास की इसी कड़ी में महाराणा प्रताप स्मारक एवं स्मृति भवन बनने से मोईकलां के विकास में चार चांद लग जाएंगे। ज्ञात रहे कि पायरा हनुमान जी के यहां स्मृति भवन जनसहयोग से लगभग 25 लाख रूपए की लागत से बना हैं। कार्यक्रम में भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते