[aioseo_breadcrumbs]

राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ

04

बारां, 15 जनवरी।  बालिकाओ, महिलाओ की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा नवाचार के रूप में, राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिले में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में उपजिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल द्वारा किया गया। महिला अधिकारिता सहायक निदेशक शिशपाल चालिया ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ जुड़वां नवजात बालिकाओं रिद्धि-सिद्धि के जन्मोत्सव मनाकर मुख्य अतिथि उपजिला कलक्टर कुंतल द्वारा किया गया। उपजिला कलक्टर द्वारा “यत्र नार्यस्तु पुजयन्ते तत्र रमन्ते देवताः श्लोक प्रस्तुति के साथ महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर उद्बोधन दिया एवं बताया कि सशक्त महिला ही समाज की धूरी है, बिना महिला समाज की कोई कल्पना नही की जा सकती है।

मुख्य भूमिका में वितरण कार्यक्रम एवं संवाद कार्यशालाएं रहे, इस अवसर पर जिले के समस्त महिला जनप्रतिनिधिगण एवं समाज सेविकाओं द्वारा नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरण किए गए एवं काली बाई भील उडान योजना निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन योजनांतर्गत सेनेटरी नेपकिन महिला जनप्रतिनिधिगण द्वारा दिए। कार्यक्रम के आगामी चरण में उपस्थित महिला जनप्रतिनिधिगण को विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए और मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य कार्यशाला में राजकीय जिला चिकित्सा, बारां से  विशेषज्ञ डॉ. संतोष डडवारिया, डॉ. प्रविंदा मीणा व डॉ. नीरज शर्मा द्वारा  स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं संवाद किया गया ।

व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन आरकेसीएल के जिला परियोजना अधिकारी मुकुल शर्मा एवं तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा विभाग द्वारा निःशुल्क चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण जैसे- आरएससीआईटी, आरएससीएफए एवं स्पोकन इंग्लिश इत्यादि कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिला कलक्टर कुंतल एवं विशिष्ठ अतिथि नीरज शर्मा, राजकीय जिला चिकित्सालय पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रहे एवं अन्य अतिथियों में अध्यक्ष जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति डॉ. सुधीरा, पार्षद एवं समाज सेविका संतोष बैरवा, पार्षद एवं समाज सेविका एवं नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद मोना जैन, पार्षद एवं समाज सेविका त्रिशला चक्रवर्ती, पार्षद एवं समाज सेविका अर्चना भार्गव, पार्षद एवं समाजसेविका पदमा शर्मा, सुपरवाइजर, म.अ. ब्लॉक- बारां मोनिका शर्मा, विजय महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र केन्द्र प्रभारी सहर बानो, सखी वन स्टोप सेंटर केन्द्र प्रभारी चन्द्रज्योति प्रजापति, व लगभग 150 लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

महिला अधिकारिता ने बताया कि मरू उडान कार्यक्रम लगभग आगामी 2 माह तक लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रमों में जिले केनवाचारो में रूप में आरंभ बेटी लाइब्रेरी को साकार किया जाएगा एवं बधाई संदेश वितरण, बालिका, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण, राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम, महिला व युवतियों को वाहन चालन कोर्स, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों एवं हैण्डीक्राफ्ट, केरियर काउंसलिंग कार्यशाला आदि के रहेंगे। अंत में महिला अधिकारिता सहायक निदेशक द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं लाभार्थियों को आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया ।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket