[aioseo_breadcrumbs]

नारी शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा तथा समाज में महिलाओं के प्रति नजरिया बदलेगा

02 (1)
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेबी किट, खेश व बेबी चद्दर वितरण कार्यक्रम

बारां, 17 जनवरी। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार को नवाचार के रूप में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिले में ब्लॉक स्तर पर अंता – मांगरोल ब्लॉक का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम बनवारी लाल बैरवा की अध्यक्षता में राजकीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक शिशपाल चालिया ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागी अतिथिगणों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारंे में जानकारी प्रदान की। एसडीएम ने कहा कि  उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं को प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य व केरियर बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारण करंे एवं उसकी प्राप्ति हेतु अथक प्रयास करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें, ताकि नारी शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा तथा समाज में महिलाओं के प्रति नजरिया बदलेगा ।

नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में लगभग 10 नवजन्मी बेटियों के साथ पधारे उनके अभिभावकों को विभाग की ओर से बेबी किट वितरण करते हुए नवजात बेटियों का बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। साथ ही एसडीएम एवं समाजसेविका रमा गौतम ने प्रतिभागी रही नरेगा की महिलाओं को खेश चद्दर वितरित किए। कार्यकम के आगामी चरण में डॉ. सुरेन्द्र नागर, वरिष्ठ चिकित्सक एवं डॉ. दीनदयाल यादव, चिकित्सा अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय, अंता द्वारा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य कार्यशाला में बारी- बारी से स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आवश्यक जानकारी एवं संवाद किया गया।

कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्या मनसा मीणा एवं वार्डन समरीन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए बालिका शिक्षा के विषय पर संवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थिति प्रतिभागियों सहित विभागीय प्रतिभागियों में मोनिका शर्मा, सुपरवाईजर, म.अ. ब्लॉक- बारां, विजय सुमन, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र प्रभारी आशा सुमन व लगभग 150 लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम की भांति जिले के अन्य ब्लॉक में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। साथ ही कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों को विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए तथा कार्यक्रम के अंतिम चरण में समस्त प्रतिभागियों को अल्पाहार वितरण कर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं लाभार्थियों को आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket