बारां, 18 जनवरी। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास अयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक के बारां में प्रथम आगमन पर अखिल भारतीय नायक सभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष रोहित नायक सरकार व पूर्व जिलाध्यक्ष चंदप्रकाश भाटी की अगुवाई में जनजाति अधिकार प्रदेश कानून प्रभारी नंदकिशोर नायक, जिलाध्यक्ष राकेश नायक, जिला महामंत्री राजेंद्र नायक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर साफा, माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। युवा प्रदेशाध्यक्ष रोहित नायक ने कहा कि बारां जिले में नायक समाज की बैठक व अन्य कार्यक्रम समाज का छात्रावास नहीं होने से पार्क व अन्य जगहों पर करने पड़ते हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को भी मजबूरी में किराए के कमरे लेकर महंगे दामों पर पढाई करनी पड़ती है। अगर शहर में समाज के छात्रावास के लिए जगह आबंटित कर दी जाए तो समाज के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पडे।
जिला अध्यक्ष राकेश नायक व राजेन्द्र नायक ने बताया कि शीघ्र ही समाज के छात्रावास के लिए जगह जिला कलेक्टर को आबंटित के निर्देश दिए गए। स्वागत में जिला उपाध्यक्ष नीरज नायक, राम नायक, देशराज नायक, विजय नायक, हिम्मत नायक, सुरेंद्र गोरिया, दीपक नायक आदि मौजूद रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते