[aioseo_breadcrumbs]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

07 (1)
जिले में अब तक 57883 प्रॉपर्टी पार्सल वितरित, लक्ष्य 83425 : सीईओ
जिला स्तर पर हुआ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, लाभार्थियों को मिला संपत्ति अधिकार

बारां, 18 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 50000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से माध्यम से संवाद किया, जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास, अध्यक्ष राजेंद्र नायक के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रवक्ता रिटायर्ड कर्नल देवानंद, विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक ललित मीणा, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, प्रधान मोरपाल सुमन, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल सहित अन्य अधिकारी और योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम से पहले राजेन्द्र नायक ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और हरित आवरण ग्रामीण विकास का अहम हिस्सा है। स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह योजना ग्रामीण भारत के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। राजेंद्र नायक ने कहा कि स्वामित्व योजना न केवल गांवों में संपत्ति के अधिकार सुनिश्चित कर रही है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बना रही है। उन्होंने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे कानूनी विवादों में कमी आएगी, डिजिटल भूमि रिकॉर्ड सुनिश्चित होंगे और ग्रामीणों को अपनी संपत्तियों का वित्तीय लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी की गांवों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता की भी तारीफ की और लाभार्थियों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उपस्थितजनों को नशामुक्त की शपथ दिलाई। कहा आईए हम मिलकर अपने जिले को नशा मुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करें। वहीं रिटायर्ड कर्नल देवानंद ने पीएम मोदी की कार्यशैली एवं नेतृत्व की तारीफ करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई। कहा अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मै स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।


कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा और विधायक ललित मीणा ने लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु की गई यह योजना ग्रामीण भारत में संपत्ति के अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि यह योजना ग्रामीण नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्व होगी। विधायक ललित मीणा ने कहा डिजिटल भूमि रिकॉर्ड से पारदर्शिता बढ़ेगी और भविष्य में योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से संपत्ति के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण नागरिकों को अपनी भूमि पर स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता मिल रही है। इस पहल से गांवों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और संपत्ति के कानूनी दस्तावेज मिलने से लोग अपनी संपत्तियों का वित्तीय लाभ भी उठा सकेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीईओ राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिले में कुल 83,425 प्रॉपर्टी पार्सल वितरित किए जाने हैं, जिनमें से अब तक 57,853 का वितरण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिले में कुल 1035 से अधिक गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें 1057 लक्षित गांवों का 98 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में 5,320 संपत्तियों के स्वामित्व पत्र वितरित किए गए, जबकि समारोह के दौरान 1,400 पट्टों का भी वितरण किया गया। यह योजना ग्रामीण नागरिकों को संपत्ति के कानूनी अधिकार देने और डिजिटल भूमि रिकॉर्ड तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket