फुटबॉल प्रतियोगिता में आयोजित हुए सेमीफाइनल मुकाबले
बारां 18 जनवरी। बारां-जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। अतिथि के रूप में बारां नागरिक सरकारी बैंक के अध्यक्ष हरगोविंद जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि प्रयास करने से ही सफलता मिलती है, हार व जीत के लिए ना खेल कर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खेले जो श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, उसकी जीत निश्चित होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में फुटबॉल से जुडे कदीर अंसारी थे। दूसरे सेमीफाइनल के अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा पीयूष शर्मा थे। जिन्होंने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर अतिथियों का फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, सचिव अब्दुल अज़ीज़, अध्यक्ष भीमराज चौधरी, नरेंद्र तिवारी, ऋचा वर्मा, दीप्ति मदान, सुनील सांखला, अनवर अली, मन्नू पठान, सतीश सिंह प्रदीप हाडा, पुरुषोत्तम कुशवाहा व कालू लाल गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया।
फुटबॉल संघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि प्रथम सेमी फाइनल मैच जय हिंद क्लब छीपाबड़ौद व मॉडर्न क्लब अंता के मध्य खेला गया। जिसमे जय हिंद क्लब छीपाबडौद ने मॉडर्न क्लब अंता को 3-1 से हराया। छीपाबड़ौद टीम की तरफ से पहला गोल सोहेल ने दूसरा गोल अंकित ने तीसरा गोल प्रिंस ने किया। अंता की टीम से इमरान ने एक गोल किया। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच हाडोती क्लब बारां व मांगरोल के मध्य खेला गया। जिसमें हाडोती क्लब बारां ने मांगरोल को 6-1 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच रविवार को जय हिंद क्लब एवं हाडोती क्लब के मध्य खेला जाएगा। हाडोती क्लब बारां की ओर से मनीष सेन व ध्रुव जांगिड़ ने शुरुआती गोल किए।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते