कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ
बारां 18 जनवरी। शिव अघोरी मंडल के तत्वावधान में संगीतमय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन डोल मेला क्षेत्र स्थित प्यारे राम जी के मंदिर पर आयोजित की जाएगी।
कथा आयोजन से जुड़े शंकर माहेश्वरी ने बताया कि 29 जनवरी से 8 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन पंडित भूपेन्द्र शास्त्री वाचन करेंगे।शुक्रवार शाम को हुई बैठक में जिम्मेदारियां सौंप गई।
कथा की भव्य शोभायात्रा 29 जनवरी को प्रातः 9 बजे खाकी बाबा की बगीचे से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक जाएगी।
बैठक में कथा आयोजन समिति के सदस्य किरण गुर्जर, विवेक सोनी, सीएल सुमन, रूपचंद गर्ग, राजेंद्र बना, जितेंद्र कुमार सोनी, अनिल आर के गार्डन, पंडित जगदीश शर्मा, पीयूष गर्ग आदि उपस्थित थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते