बारां 22 जनवरी। भारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड द्वारा बुधवार को गजनपुरा में कोटा रोड स्थित जैन व्हीकल्स शोरूम पर मझौले लोडिंग वाहन पिकअप की समारोह पूर्वक लॉचिंग की गई।
जनरल मैनेजर गोविंद सिंह ने बताया कि समारोह में जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने फीता एवं केक काटा और कवर हटाकर पिकअप को लॉंच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों अर्थात चालकों को और बेहतर विकल्प मिल गया है और इसके माध्यम से रोजगार कर सकेंगे। जैन ऑटो व्हील्स कोटा के प्रोप्राइटर शुभम जैन ने पिकअप की विशेषताएं बताते हुए कहा कि अशोक लीलैंड का यह नया प्रीमियम स्माल कमर्सियल वाहन ‘साथी‘ बिना यूरिया के 45 पीएचपी का दमदार पावर 5 साल और 2 लाख किमी वारंटी के साथ मिलेगा। इसमें आगे एवं पीछे कबानी पटटे एवं बड़ा केबिन है। प्रदेश में कंपनी द्वारा केवल बारां में ही लॉचिंग के दौरान वाहन डिलीवर किया गया है।
मौके पर ही 2 पिकअप की बुकिंग भी की गई। इससे प्रोप्राइटर जैन, जीएम गोविंद सिंह, सहायक राजाराम पंकज व विजेंद्र सिंह ने डीटीओ का माल्यार्पण व बुके भेंटकर स्वागत किया। समारोह में लोडिंग वाहन चालक सहित कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते