डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने का सीधा असर कीमती धातु पर
बारां। प्रधानमंत्री चुनावी सभा में कभी कहा करते थे की डॉलर के मुकाबले जैसे रुपए गिरता है वैसे ही सरकार की साख गिरती है। अब ठीक यही हालत इसी सरकार के राज में हो गए। जहां डॉलर के मुकाबले रुपए की जबरदस्त गिरती कीमतों के कारण आज सोना और चांदी के भाव में देश में अपना एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। जिसके कारण आज सोने के भाव 87 हजार प्रति 10 ग्राम तो चांदी 97000 प्रति किलो के आसमान छू गई।
इसका सीधा असर बाजार पर पड़ता दिखाई दे रहा है। आगे शादी ब्याह के लिए 80 हजार प्रति 10 ग्राम के भाव में सोने के जेवर बना कर देने की बुकिंग कर रखी है। 

अब इतने महंगे भाव में उनका जेवर तैयार कर कर ग्राहकों को देना पड़ेगा। जो सीधे-सीधे उनके लिए घाटे का सौदा है।
आगे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां भी देश में सोने चांदी के बढ़ते भाव के लिए जिम्मेदार कहीं जा सकती है। संभावना है कि सोना एक लाख रुपया तोला तथा चांदी सवा लाख रुपया बिक सकती है।
सर्राफा व्यापारी ललित मोहन खंडेलवाल, पवन कुमार बंसल, राजेंद्र कुमार मंगल, अनुराग जैन, विनोद कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि कुछ दिन पहले जैसे तैसे बाजार चल निकला था। थोड़ी ग्राहकी भी परवान पर आई थी, लेकिन अचानक बढ़ते भावो में ग्राहक की को पूरी तरह रोक दिया। अब तो बाहर के व्यापारियों का चुकावडा भी स्थानीय व्यापारियों को महंगे भाव पर करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते