बारां। जिले की अंडर 20 फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को जयपुर पहुंच गई है। रविवार को श्रीराम स्टेडियम में आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान बारां जिले की टीम की घोषणा की गई। जिला फुटबाल संघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि विगत तीन दिनो से श्रीराम स्टेडियम में प्रशिक्षण केम्प आयोजित किया जा रहा था। जहां दक्ष प्रशिक्षको के माध्यम से खिलाड़ियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। रविवार को राजस्थान फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने खेल मैदान पहुच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व खेल गतिविधियों के आधार पर बारां जिले की टीम की घोषणा की थी। जो जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी।
टीम में हरिओम मालव ,महावीर सुमन ,निर्भय पारेता,देवेश ओझा, ध्रुव जांगिड़, कुलदीप कुशवाहा ,भूपेंद्र कुशवाहा, हर्षित सुमन, पियूष पंकज ,रोहित ,गर्वित, अनीश सिंह, सोहेल खान ,भविष्य नागर ,निहाल व अनुज मीणा को शामिल किया गया है ,टीम कप्तान महावीर मालव व उप कप्तान निर्भय पारेता होगे वही टीम मैनेजर सुमित चौधरी व टीम कोच की जिम्मेदारी दीपांश शर्मा को दी गई है,इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र चतुर्वेदी अनवर अली, अमन सिंह , प्रदीप हाडा, पवन व सुनील सांखला आदि मौजूद थे। टीम के सभी खिलाड़ी कोटा से ट्रेन द्वारा रात्रि को जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने छोटी चौपड़ स्थित स्टेडियम में विश्राम किया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते