समारोह में प्रतियोगिता में सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित
बारां। मेडिकल व इंजीनियर परीक्षाओं की तैयारी के लिए अग्रणी संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट सेंटर की नई शाखा का बारां में मेलखेड़ी रोड पर मेडिकल कॉलेज के सामने भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें शुरूआत में 15 कक्षाएं हैं, जिनमें एक हजार से अधिक छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस दौरान अतिथियों ने फीता काटकर इंस्टीट्यूट सेंटर का शुभारंभ किया।
आकाश का बारां में आना छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसरः बारां विधायक
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि बारां में भविष्य के लिए यह अच्छी शुरूआत है। छात्र मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए घर बैठे कम खर्च में उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आकाश का बारां में आना छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर है। जो उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में सहायता करेगा।
शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती हैः अंता विधायक
समारोह में अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती है और आकाश इंस्टीट्यूट छात्रों के भविष्य को संवारने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। ताकि वे खुलकर आपसे हर बात शेयर कर सकें। प्रतियोगिताओं की तैयारियों में लगे बच्चों कों बाध्य न कर उनकी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करें।
बारां भी अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगाः किशनगंज विधायक
किशनगंज विधायक ललित मीणा ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए यह संस्थान छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन करेगा। बारां भी अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगा।
छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदमः दीक्षित
आकाश इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने संस्थान के कार्यपद्धति व विजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आकाश का उद्देश्य केवल परीक्षा की तैयारी कराना नहीं, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है। बारां आकाश की यह नई शाखा छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इन्होंने भी किया संबोधित
समारोह को भाजपा से बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र ऑब्जर्वर छगन माहुर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेशसिंह सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, विभागीय रजिस्ट्रार सौमित्र मंगल व काठ्या बाबा आश्रम के आचार्य परमानंद आदि ने भी संबोधित किया।
छात्र को उसकी क्षमता के अनुसार मिलेगा श्रेष्ठ मार्गदर्शनः शर्मा
बारां सेंटर के निदेशक प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर छात्र को उसकी क्षमता के अनुसार श्रेष्ठ मार्गदर्शन मिले। संस्थान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। इससे पूर्व निदेशक प्रवीण शर्मा व डॉ. हेमंत गोयल ने संस्थान की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
समारोह में एएनटीएचई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय निदेशक दीक्षित एवं अतिथियों ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र व पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
400 से अधिक केंद्रों पर 4 लाख छात्र पढ़ रहे
केंद्र निदेशक प्रवीण शर्मा ने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट भारत में मेडिकल और इंजीनियर की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अग्रणी संस्थान है। इसके 400 से अधिक केंद्रों पर 4 लाख से अधिक छात्रों के साथ यह संस्थान हर साल हजारों छात्रों को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में सहायक है। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान एमीनेंट एजुकेशन ग्रुप व आकाश इंस्टीट्यूट परिसर की आकर्षक सजावट की गई।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते