[aioseo_breadcrumbs]

कांग्रेस ने किया भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा का पुतला दहन

18

बारां। जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रताप चौक पर रामगढ से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
जिला कांग्रेस के संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि रामगढ के पूर्व विधायक भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली द्वारा एक मंदिर में पूजा अर्चना की थी, जहां पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने दलितों व टीकाराम जूली का अपमान करते हुए मंदिर पर गंगाजल का छिडकाव करते हुए कहा कि गलत मानसिकता का व्यक्ति मंदिर पर आया है, इसलिए गंगाजल का छिडकाव करना जरूरी है। भाजपा नेता की इस मानसिकता को लेकर बारां जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता आहूजा की शव यात्रा निकालकर प्रताप चौक पर पुतला दहन किया।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव हंसराज मीणा, कुशलगढ प्रभारी रमेश मीणा कुंडी, ओम सुमन ब्लॉक अध्यक्ष अंता, सिद्धार्थ नागर ब्लॉक अध्यक्ष बारां, अजीज नामा ब्लॉक किशनगंज, सेवादल जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष अशरफ देशवाली, लेखराज शर्मा ब्लाक अध्यक्ष किशनगंज, कौशल सुमन पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मांगरोल, कुलदीप भुलाहेडी, महिला जिलाध्यक्ष बृजेश वर्मा, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण भूमलिया, घनश्याम नागर, अजय चौधरी, सुरेश शर्मा, चिक्कू भाई, भंवरलाल सुमन पलायथा, अरविन्द गालव, बनवारीलाल रावल, कशिश धाकड, प्रेमशंकर मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, सीताराम मेघवाल, महावीर पांचाल, विरेंद्र शांत, दौलतराम सुमन, अन्नू इकलेरा, हरिलाल बैरवा समेत सभी कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket