बारां। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बारां के तत्वावधान में 17 मई से 22 जून तक प्रातः 7.30 से 12.30 बजे तक ग्रीष्मकालीन कला कौशल अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न्यू एलेन एकेडमी आदर्श नगर कोटा रोड, राज्य भारत स्काउट गाइड मृदुल भवन कोटा रोड, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुराना अस्पताल श्रीजी का चौक में संचालित किए जाएंगे। शिविर में कंप्यूटर, विद्युत कार्य, सिलाई, पेंटिंग, कढ़ाई, बुनाई, मेहंदी, साज सज्जा, ब्यूटीशियन, संगीत, नृत्य, योग, ढोलक, रंगोली, हारमोनियम, अंग्रेजी स्पोकन एवं अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में प्रति 250 रुपए शुल्क रखा गया है।
साथ ही स्काउट गाइड बालक बालिकाओं से 150 का शुल्क लिया जाएगा। जिला संगठन आयुक्त प्रदीप चित्तौड़ा एवं सुनीता मीणा ने बताया कि शिविर में पर्यावरण साक्षरता, नशा मुक्ति जन चेतना, वृद्ध एवं विकलांग कल्याण, प्राथमिक सहायता संस्कार, संस्कृति एवं योग प्राणायाम, साहित्य कला, यातायात, बैंक एवं विधिक जानकारियां दी जाएंगी। शिविर के संचालन का दायित्व भैरूलाल वर्मा व महेश सेन को दिया गया है। सभी शिवरों का संयोजन जिला संगठन आयुक्त प्रदीप चित्तौड़ा एवं सुनीता मीणा द्वारा किया जाएगा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते