बारां। जिले में नाहरगढ क्षेत्र के लकडाई गांव में एक दिवसीय धार्मिक यात्रा महीर भोज व साडू माता अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर रहे। अध्यक्षता कोटा लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने की। विशिष्ट अतिथि कुशलगढ प्रभारी रमेश मीणा कुंडी, प्रदेश सचिव धर्मराज मेहरा, पूर्व मंत्री का पुत्र जोधराज गुर्जर, त्रिलोक तंबोली व चरमेश शर्मा रहे।
इस दौरान धाम पर जाने से पूर्व ही नाहरगढ कस्बे में मंडल अध्यक्ष मलकित सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोनाराम गुर्जर, मंडी कमेटी के पूर्व चेयरमैन ललित शर्मा, पूर्व सरपंच रामचरण, जितेंद्र जिंदल, छीतर नामदेव, लाखन नागर, गणेश गोस्वामी, गजराज गुर्जर समेत सैकडों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व ढोल नगाडों, साफा बंधन, पगडी बांधकर जेसीबी मशीनों से फूलों की वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इसके बाद लकडाई धाम पर धार्मिक सभा को मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर ,ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज में महीर भोज, पन्नाधाय सहित कई क्षत्रीय पैदा हुए जिन्होंने अपने वचनों के खातिर अपने सिर तक कटा दिए और अपनों का बलिदान कर दिया।
अब राजाओं का राज नहीं हैं। इसलिए हमारा धार्मिक व राजनीतिक समीकरणों में भी अपना योगदान रहना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे प्रहलाद गुंजल ने कहा कि यह देश एक धार्मिक देश है। उसी के अनुसार हमारा समाज भी धार्मिक आस्था रखता है। आस्था की ज्योति से हम हमारा और देश के कल्याण के लिए हमारी भावना सिरमोर है। इस धाम की आस्था की ज्योति से यहां पर कई दीन-दुखियों के रोगों व समस्याओं का निवारण हो रहा है। इससे पूर्व समिति द्वारा अतिथियों को 151 किलों का फूलों का हार पहना कर सम्मान किया। समिति में मुख्य भोपाजी करण सिंह, समिति अध्यक्ष कृष्णगोपाल आदि मौजूद रहे। यहां एक दिवसीय मेला लगा और निशुल्क भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते