बारां- किसान महापंचायत ने दिया जल संसाधन विभाग तृतीय खंड के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन
बारां किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह की अगुवाई में हथियादह मध्यम सिंचाई परियोजना से रामनगर व मोयदा गांव की कृषि भूमि को सिंचित क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग तृतीय खंड के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि हथियादह मध्यम सिंचाई परियोजना के हेड क्षेत्र में स्थित रामनगर व मोयदा जगदेवपुरा गांव की कृषि भूमि स्थित है, जिसमें होकर नहर निकालना प्रस्तावित है।
डेम में अतिरिक्त सिंचाई का पानी होते हुए भी दोनों हेड क्षेत्र के गांवों की कृषि भूमि को सिंचित क्षेत्र में शामिल नहीं किया है तथा नहर निर्माण से पूर्व किसानों को भूमि अवाप्ति के नोटिस भी नहीं दिए गए हैं। सिंह ने हथियादह सिंचाई परियोजना में कमांड क्षेत्र में रामनगर व मोयदा की कृषि भूमि को जोडा जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह अटवाल, जिला मंत्री रमेशचंद मीणा, विकास मीणा, बलवीर सिंह, भैरू सिंह, जैराम मीणा आदि शामिल रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते