बारां। केथून के खेडा रामपुर पुराना नाम (खेडा रसूलपुर) में नवनियुक्त राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता के घोषणा अनुसार हर मेला कुश्ती खेला थीम पर आयोजित हाडोती स्तर के कुश्ती दंगल में टैगोर स्कूल के छात्र हर्ष रेगर ने 25 किलोग्राम के भार वर्ग में सेमीफाइनल केथून के व फाइनल में कोटा के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसमें 35 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव ने फाइनल में केथून के वासु गुजर से कडे मुकाबले में अंकों के आधार पर हार कर बीच सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पडा। दोनों खिलाडियों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
टैगोर स्कूल रायथल के निदेशक एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव कन्हैयालाल मालव ने बताया कि बारां जिले का पहला गांव है जहां से बिना सुख-सुविधा के जुड़ो व कुश्ती खेल में बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर बारां जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं। सरकार की तरफ से गांव में भी खिलाडियों को यदि कुछ सुविधा व खेल सामग्री मिल जाए तो राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता के बनने के बाद राजस्थान की कुश्ती के अच्छे दिन आ चुके है। अध्यक्ष की घोषणा अनुसार प्रत्येक जिले को कुश्ती मेट की सुविधा दी जाएगी व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेता को एक लाख व सिल्वर को पचास हजार व कांस्य पदक विजेता को कुश्ती संघ की तरफ से पुरस्कार देने की घोषणा से खिलाडियों में हर्ष की लहर है।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते