बारां । आगरा में आयोजित फैशन एंड ब्यूटी एक्सपो कार्यक्रम में बड़े-बड़े राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्टों के साथ बारां की बेटी ज्योति पारीक ने स्टेज पर लाइव मेकअप कर आगरा और विभिन्न क्षेत्रों से आए नए मेकअप आर्टिस्ट को अपने अनुभव को बताते हुए मेकअप के गुर सिखाए।
उन्होंने बताया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती या जितना सीखो उतना ही कम होता है। अपने 30 साल के अनुभव को साझा करते हुए मेकअप आर्टिस्टों के सवालों का जवाब दिया। लाइव हाई स्टेज पर अपने ब्राइडल मेकअप में रजवाडी लुक दिखाया। जिसकी दर्शकों ने काफ़ी प्रशंसा की। ज्योति पारीक ने मेकअप करके नौ मेकअप लुक केसे संतुलित रखा जाता है के बारे में जानकारी दी। पारीक ने कहा कि केवल 30 मिनट में ही संतुलित मेकअप किया जा सकता है, जो लोगों का पसंदीदा होता है।
ज्योति पारीक के मुताबिक 100 तरह के काम सीखने से अच्छा 10 काम को 100 बार प्रयास करके किया जाए तो वो निखर कर आ जाता है। रजवाड़ी लुक से प्रभावित होकर इवेंट में आए हुए आयोजकों ने ज्योति पारीक को अपने शहर में मेकअप सेमिनार में गेस्ट जज के तौर पर आमंत्रित किया। पारीक को लखनऊ एवं मुंबई के मास्टर क्लास सेमिनार में मेकअप लुक सिखानें के लिए भी प्रस्ताव दिया गया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते