बारां। परशुराम प्राकट्य उत्सव समिति की बैठक तेल फैक्ट्री स्थित निजी रिसोर्ट में हुई। जिसमें सभी पंचायती अध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य व ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 27 से 29 अप्रैल तक 3 दिवसीय परशुराम प्राकट्य उत्सव मनाने निर्णय लिया गया। विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री दिलीप चौबे ने बताया कि इस दौरान विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा बनाई जाएगी।
साथ ही सर्वसम्मति से परशुराम उत्सव समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जयेश गालव को सौंपी गई। बैठक में सनाढ्य, आदि गौड़, गौतम, श्रीगौड, हरियाणावी गौड, प्रारोत्तरा समाज, विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण कल्याण परिषद सहित सर्व ब्राह्मण पंचायत व संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने सभी विचार व्यक्त किए। साथ ही सर्वसम्मति से युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर अंशुल व्यास को नियुक्त किया गया।
बैठक में तय किया गया कि उत्सव में शोभायात्रा व अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से सेवानिवृत राजस्व अधिकारी रामप्रसाद शर्मा, सुनील गालव, राजेंद्र तिवारी, सूर्यकांत शुक्ला, हरिओम प्रधान, विष्णु शुक्ला, जगदीश शर्मा, कपिल देव शर्मा, धीरज शर्मा, संजय शर्मा, परमजीत सोती, देवेंद्र शर्मा जस्सू, जितेंद्र शर्मा, राधा शर्मा, प्रेरणा शर्मा आदि समाज बंधु मौजूद थे।
बैठक 17 अप्रेल को
जिला महामंत्री दिलीप चौबे ने बताया कि 17 अप्रैल शाम 6ः30 बजे पशु चिकित्सालय के सामने योगी मार्केट में श्री परशुराम प्रकट्त्सव समिति की एक आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें समस्त ब्राह्मण समाज एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी आमंत्रित रहेंगे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते