बारा। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में बुधवार को बंकट व्यायामशाला अध्यक्ष भुवनेश सोनी के नेतृत्व में हिंदू अखाड़ा समिति और गौ सेवकों द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में गत दिनों प्रकाश बंधु और उसकी पत्नी बेटे की हत्या घर में घुसकर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा की गई। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज को सुरक्षित रखने में ममता सरकार विफल साबित हुई दिखाई दे रही है। हिंदू अखाड़ा समिति अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो या फिर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और हिंसा करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में बंकट व्यायाम शाला महामंत्री राजेंद्र गहलोत, उपाध्यक्ष गुड्डू नामा, बंकट सेना नगर अध्यक्ष निक्कू नागर, गौ सेवक वंश प्रताप सिंह, सनी सोनी, बंकट सेना से जितेंद्र सुमन, जयेश सोनी, गोपी सोनी, प्रवीण महावर, जसवंत पाठेडा़, मनीष गोस्वामी, ललित गुर्जर, सत्तू सुमन, तुषार मेहता, जतिन, अभी राठौर, हिमांशु यादव, हुकमचंद प्रजापति, अंकित पारीकआदि शामिल थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते