बारां। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, की जिला स्तरीय बैठक मिनी सचिवालय में एडीएम दिव्यांशु शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एडीएम शर्मा ने कहा कि बाल विवाह के मामले में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम/अभियान चलाकर बाल विवाह को राकने का प्रयास किया जाए। उससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में स्कूल, छात्रावास, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर बाल विवाह को रोकने के लिए कार्यशाला व कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि आखातीज (अक्षय तृतीया) पर होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन में बाल विवाह पर सम्बंधित विभाग व जिले में संचालित चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 निगरानी रखकर, बिना विलम्ब के सम्बंधित अधिकारी व बाल कल्याण समिति को मौके पर सूचना कर अवगत करा सकते हैं।
बाल अधिकारिता व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेशकुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कहीं पर भी बाल विवाह कि सूचना मिलने व बाल विवाह होने पर चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर पर सूचना दें और प्रशासन कि मदद से बाल विवाह रूकवाने में मुख्य प्रयास रहेंगे। चाईल्ड हेल्प लाईन समन्वयक कोर्डिनेटर ने बाल निषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अनुरूप बाल विवाह रोकने के विषय पर जानकारी दी। बैठक में एडीएम दिव्यांशु शर्मा ने बाल विवाह का आयोजनकर्ता (रिश्तेदार, बरातियों, पंडित, हलवाई, टेन्ट व बैंड बाजा आदि) जुडे व अन्य लोगों से बाल विवाह प्रथा को समाप्त करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही जिले में बाल विवाह के मामलों की संख्या को 0 शून्यकरण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता व सदस्य आफाक अहमद, संरक्षण अधिकारी बाल अधिकारी विभाग लोकेश सेन, एसपीओ कोमल प्रसाद, महिला अधिकारिता विभाग से पुष्पा शर्मा, चाईल्ड हेल्प लाईन से मनीष राठौर, प्रियंका खत्री, सुरभि गौतम, श्वेता अदलक्खा, शिशु गृह से कीर्ति चतुर्वेदी, रेखा शर्मा, राजेश कुमार मीणा, जगदीश सुमन, सृष्टि सेवा संस्थान से विजय कुशवाह व कमल प्रजापति आदि उपस्थित थे।
बारां,जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की जिला स्तरीय बैठक में जानकारी देते एडीएम दिव्यांशु शर्मा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते