बारां। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन द्वारा दो दिवसीय विशाल मेला प्रदर्शनी कोटा रोड स्थित निजी मैरिज गार्डन में 26 अप्रैल को आयोजित होगी। जिलांध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि संगठन द्वारा यह पांचवां सीजन होगा। महामंत्री मधु गोयनका ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जो महिलाएं घरों से काम करती है, उन्हें इसमें जगह दी जाती है। ताकि वे अपने कारोबार को आगे बढ़ा सके।
इसमें जयपुर, इंदौर, आगरा, भोपाल, कोटा, रामगंजमंडी, झालावाड़, छीपाबड़ौद व बूंदी सहित अन्य स्थानों से महिलाएं प्रदर्शनी में शामिल होंगी। घरों से व्यापार करने वाली महिलाएं भी स्टाल लगाएंगी। सूट साड़ी, दुपट्टे, फुटवियर, लहंगे, डिजाइनर ब्लाउज, हैंडमेड आइटम, ज्वेलरी, टॉपर, वेयर व सजावटी घरेलू आइटम मिट्टी के खिलौने, हस्तशिल्प, फूड स्टाल व चौपाटी सजाई जाएगी। बच्चों व महिलाओं के लिए गेम, प्रश्नोत्तरी, अटपटे सवाल-चटपटे जवाब, हाऊजी, लक्की ड्रा, गिफ्ट व सरप्राइज निकाले जाएंगे। ज्यादा शॉपिंग करने वालों के लिए भी एक आकर्षक गिफ्ट रखा जाएगा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते