बारां। शहर में चार मूर्ति चौराहा स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र पर आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के कारण आसपास के क्षेत्र की बिलली आपूर्ति 17 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक 5 घंटे बाधित रहेगी। एईएन प्रथम अनुराग शर्मा ने बताया कि शहर की उत्तम कालोनी, गोयल हास्पिटल से प्रिया हास्पिटल, पंचवटी कॉलोनी, धानमंडी क्षेत्र, कॉलेज रोड, गांधी कॉलोनी, राधाकृष्ण व ओपेरा चिकित्सालय के आसपास का क्षेत्र, चारमूर्ति चौराहा, स्टेशन रोड, खजूरपुरा, संजय कालोनी, लंका कॉलोनी, जगजीवन राम कॉलोनी, मंडोला वार्ड, नगर पालिका कॉलोनी, जैन कॉलोनी, सब्जी मंडी, प्रताप चौक, हरिजन बस्ती, मुक्तिधाम रोड, धाकड़ पाड़ा आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते