बारां। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में काव्यएवं विचार गोष्ठी झालावाड़ रोड़ स्थित निजी कॉचिंग क्लासेज में आयोजित की गई। प्रेस सचिव राजेश पंकज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं पूर्व जिला शिक्षाधिकारी प्रहलाद कुमार मीणा व विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राधेश्याम राष्ट्रवादी थे।
अध्यक्ष बच्छराज राजस्थानी के संचालन व सोनू सुरीला की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब को आरक्षण तक सीमित रखकर हमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को संकुचित नहीं करना चाहिए। बाबा साहेब अप्रतिम प्रतिभा के धनी थे, लेकिन उस समय भेदभाव के कारण देशहित में उनका सही उपयोग नहीं किया गया। इस दौरान साहित्यकारों ने बाबा साहेब को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। काव्यगोष्ठी में कवि दुर्गेश मेहता, सूरजमल मियाड़ा, राजप्रमोद राज, सोनू सुरीला, श्याम अंकुर, ओमप्रकाश साहू, पीयूष परिंदा, मनोज मस्त, हीरालाल कामेलिया, भैरूलाल भास्कर आदि ने विषयाधारित रचनाओं का वाचन किया। संस्था के प्रतिनिधि कृषि विशेषज्ञ गोलू नागर ने आभार प्रकट किया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते