बारां। शहर के शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय में मेवाड रक्षक गुर्जर माता पन्नाधाय पुण्यार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा शीतल जल प्याऊ लगाया गया। जिसका शुभारंभ पीएमओ नरेंद्र मेघवाल द्वारा किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में अस्पताल में आने वाले मरीजों को शीतल जल उपलब्ध करवाना परोपकार का कार्य है।
इस अवसर पर सर्जन डॉ. देवीशंकर नागर, डॉ. राकेश मीणा, चंद्रप्रकाश राठौर, गुर्जर नेता हरिराम सोरठ, हेमराज गुर्जर, मदनलाल बाबा व पन्नाधाय सेवा ट्रस्ट के भगवान सिंह गुर्जर द्वारा सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते